South Actress Vijayalakshmi: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने सुसाइड करने की कोशिश की। हालांकि वह सही-सलामत हैं। एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दो नेताओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है। ऐसे में वह डिप्रेशन में आ चुकी हैं और मजबूर ऐसा कदम उठा रही हैं।

वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने ब्ल़ड प्रेशर की ढेरी सारी गोलियां खा ली हैं, जिससे उनका ब्लड प्रेशर लो होता जा रहा है और बाद उनकी मौत हो जाएगी। रविवार को एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा- ‘ये मेरा आखिरी वीडियो है। कुछ देर में मेरी मौत हो जाएगी। पिछले 4 महीनों से सीमान (तमिल नेशनलिस्ट पार्टी के लीडर) औऱ उसकी पार्टी के लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने बहुत कोशिश की कि मैं अपने परिवार के लिए जिंदा रहूं और बाकी चीजों को इग्नोर करूं। लेकिन ये मेरे लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा है। हरि नादर ने मीडिया में मेरी बहुत बेइज्जती की है।’

विजयलक्ष्मी ने आगे कहा- ‘मैं एक उदाहरण बनाने के लिए ये कर रही हूं, ताकि कोई दूसरा किसी के साथ ऐसा न कर सके। मैं अपील करती हूं अपने फैंस से कि सीमान और हरि नादर जैसे लोगों को किसी कीमत पर न बख्शा जाए। मानसिक रूप से इन्होंने मुझे बहुत प्रताड़ित किया है, मेरा शोषण किया है। इन्हें सख्त से सख्त दंड मिलना चाहिए।’

बता दें, फिलहाल एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में विजयलक्ष्मी को भर्ती कराया गया है। विजयलक्ष्मी तमिल सिनेमा में काफी पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू एक्टर सूर्या के साथ फिल्म फ्रेंड्स से किया था। एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।