आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। लेकिन
आज तस्वीर में नजर आ रही यह बच्ची किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अब इस बच्ची का बोल बाला है। इस बच्ची को एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनाने के पीछे आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली का बड़ा हाथ है। इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अजय देवगन और अक्षय कुमार के साथ भी फिल्में कर चुकी है। अगर आप तस्वीर में नजर आ चुकी इस बच्ची को अभी भी नहीं पहचान पा रहे हैं तो बता दें कि इस बच्ची का ऐश्वर्या राय से भी खास कनेक्शन है।
तस्वीर में नजर आ रही बच्ची है साउथ की बड़ी एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में कश्मीरी परिधान और गहनें पहने नजर आ रही ये बच्ची साउथ की नामी एक्ट्रेस हैं। ये एक्ट्रेस तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। क्या आप इस बच्ची को पहचान पा रहे हैं। अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हैं।
ये तस्वीर खुद काजल अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। बता दें कि अभिनेत्री ने साल 2004 में फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन, विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय के साथ नजर आई थीं।
इस फिल्म से मिली पहचान
60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को असली पहचान साल 2009 में आई फिल्म मगधीरा के साथ मिली थी। फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘गोविंदुडु अंदारिवडेले’, ‘डार्लिंग’, ‘थुप्पाकी’, ‘मिस्टर परफेक्ट’ और ‘मसागल्लू कुछ’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इसके आलावा एक्ट्रेस ने साल 2011 में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सिंघम’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ‘सिंघम’ के बाद एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ ‘स्पेशल 26’ में नजर आई थीं। उसके बाद वह रणदीप हुड्डा संग फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ और ‘मुंबई सागा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।