टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जा रहे शो में हर दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। शो में आए दिन कोई न कोई ड्रामा चलता रहता है, जिसके चलते बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में बने रहते हैं। यहां दुश्मन दोस्त बन जाते हैं और दोस्त दुश्मनी पर उतर आते हैं।

घर में जो भी होता है बिग बॉस (Bigg Boss) की नजर उसपर रहती है। बिग बॉस के घर में करीब 100 से ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं, जो कन्टेस्टेंट की हर एक हरकत पर नजर रखते हैं। अब हाल ही में एक ऐसी घटना घट गई है जिसके चलते काफी बवाल मचा हुआ है। दरअसल शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) ने कुछ ऐसी कर दिया है कि जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।

शालीन ने ये क्या कर दिया

बीते दिन के एपिसोड में दिखाया गया कि सौंदर्या शर्मा (soundarya sharma) बाथरूम में नहाने गई थीं। उन्होंने दरवाजे को अंदर से बंद नहीं किया था। तभी बाहर खड़े शालीन भनोट और शिव ठाकरे पहले कौन नहाएगा इस बात को लेकर बहस कर रहे होते हैं। उनको नहीं पता था कि सौंदर्या अंदर मौजूद हैं और उन्होंने गलती से दरवाजा खोल दिया। शालीन ने दरवाजा थोड़ा सा ही खोला होता है, तभी सौंदर्या अंदर से दरवाजे को रोक लेती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं नॉक नहीं कर सकते हो क्या?

सौंदर्या से मांगनी पड़ी मांफी

एपिसोड में आगे दिखाया जाता है कि सौंदर्या की आवाज सुनने के बाद शालीन थोड़ा परेशान हो जाते हैं। वह कहते हैं कि मुझे नहीं पता था सौंदर्या अंदर हैं, मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। शालीन को अपनी गलती का एहसास होता है और वह तुरंत माफी मांगते हैं। इसके बाद सौंदर्या उनसे पूछती हैं कि उन्होंने कुछ देखा तो नहीं? शालीन ने नहीं में जवाब दिया और कहा कि उन्होंने ये जानबूझकर नहीं किया। हालांकि सौंदर्या ने इस मामले को बहुत तूल नहीं दी और जल्द ही खत्म कर दिया।

शिव ठाकरे ने सौंदर्या की खिंचाई

बाथरूम का दरवाजा लॉक ना करने पर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) सौंदर्या के साथ मस्ती करते नजर आते हैं। वह सौंदर्या से कहते हैं कि आखिर कुंडी का क्या मामला है। सौंदर्या भी शिव की बातों पर सिर्फ मुस्कुरा दीं। इसके बाद शिव बाहर जाकर निमृत को भी खूब मजे से पूरा इंसिडेंट बताते हैं।