बिग बॉस 16 से मशहूर हुई सौंदर्या शर्मा जल्द ही हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी। हाल ही में जनसत्ता से बात करते हुए सौंदर्या ने बिग बॉस की अपनी जर्नी के बारे में बात की। सौंदर्या से जब हमने बिग बॉस 18 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने क्या बोला आइए जानते हैं।

क्या इस बार का बिग बॉस वो फॉलो कर रही हैं और उनका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है? इस सवाल का जवाब देते हुए सौंदर्या ने कहा, ”बहुत गलत सवाल पूछ लिया आपने, मैंने नहीं देखा है, मैं बिग बॉस फैन नहीं हूं। मैंने अपने एपिसोड्स नहीं देखे हैं, मैं ये सीजन तो बिल्कुल नहीं देख पाई हूं। फैन टैग करते रहते हैं मुझे कुछ इल्म नहीं है कि क्या चल रहा है? मैंने बिग बॉस इसलिए किया क्योंकि मेरे पापा मम्मी चाहते थे कि मैं बिग बॉस करूं। लेकिन निश्चित रूप से बिग बॉस मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा। जिस तरह का मुझे प्यार मिला ना, वो जरूरी नहीं हर किसी को मिले। और वो ट्रांसलेट भी हुआ है काम में, मेरे केस में तो हुआ है, बाकियों का मुझे नहीं पता। सिर्फ बिग बॉस को क्रेडिट नहीं दूंगी, हार्ड वर्क, पेशेंस बहुत कुछ होता है। क्योंकि ऐसे तो 18-20 कंटेस्टेंट हर साल निकलते हैं।”

सौंदर्या बिग बॉस के फिनाले तक नहीं पहुंची थीं फिर भी उन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है, इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”अगर आप सच्चे हैं और कैमरा के लिए नहीं करते हैं ना, आपने पूछा ना मैं बिग बॉस फॉलो क्यों नहीं करतीं? मैं वहां रहकर देख चुकी हूं लोग इतना फेक करते हैं। सो कॉल्ड विनर, सो कॉल्ड पॉपुलर पीआर ड्रिवेन लोग हैं। फिर बाद में बाहर आकर कुछ महीने बाद बोल रहे हैं अरे मैं लड़ता नहीं हूं, लड़ती नहीं हूं, वो अलग पर्सनैलिटी थी तो फिर आप क्या कर रहे थे वो? ऐसा नहीं है कि आप लड़ोगे तो ही होगा। ये बहुत बड़ा मिसकंसेप्शन है। आप जितने ज्यादा ट्रू हो लॉयल हो उतना ज्यादा लोग आपको पसंद कर रहे हैं। नॉर्मल लाइफ में कोई ऐसा इंसान नहीं होता है जो इतना लड़ता है।”

शाहरुख खान की फैन हैं सौंदर्या शर्मा

इस बातचीत के दौरान सौंदर्या से जब शाहरुख खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद को SRK की फैन कहा, सौंदर्या ने कहा, ”मैं इस इंडस्ट्री में आई क्योंकि मैं शाहरुख की फैन हूं, देखो कितनी सिमिलैरिटीज हैं वो नंबर 2 हैं मैं भी नंबर 2 हूं। उनके दोनों गालों में डिंपल हैं, मेरे भी गालों में डिंपल हैं। वो भी दिल्ली से हैं मैं भी। वो भी वेल एजुकेटेड हैं मैं भी। भगवान दयालु हैं।”

सौंदर्या को डॉग से है बहुत लगाव

सौंदर्या से जब उनके पेट डॉग नन्नू के बारे में पूछा गया तो, एक्ट्रेस ने कहा, ”थैंक्यू सो मच फॉर आस्किंग दिस क्वेश्चन, वो बहुत अच्छा है। मेरे पास एक लैब्राडॉर भी था, मैं जब दिल्ली आई तो बेचारा 15 दिन तो बीमार रहा। पर हर वक्त नहीं ले जा सकते। नन्नू को भी मैंने प्लान नहीं किया था, लेकिन जब कोई एनर्जी आनी होती है तो आ जाती है। वो बस अपने आप आ गया।”

यहां पढ़िए जब सौंदर्या ने बताया कि उन्होंने डेंटिस्ट होकर पान मसाला के एड के लिए हां क्यों कहा था?