Sooryavanshi Teaser: अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की फिल्म सूर्यवंशी की डेट आखिरकार सामने आ ही गई है। फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है। पहले रोहित शेट्टी की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जानी थी लेकिन सलमान की फिल्म के क्लैश की वजह से सूर्यवंशी को 2 महीने पहले ही रिलीज किया जा रहा है।
सूर्यवंशी को टक्कर देने वाली इस बीच कोई फिल्म नहीं आ रही, जिसको लेकर माना जा रहा है कि अजय-अक्षय और रणवीर की फिल्म को इसका बॉक्स ऑफिस पर पूरा-पूरा फायदा मिलेगा।बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खास बात ये है कि मुंबई में इस फिल्म की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में ये फिल्म 24×7 चलेगी। यानी कि सिनेमाघर 24 घंटे खुले रहेंगे।
अक्षय कुमार की फिल्म की रिलीज डेट के साथ एक टीजर रिलीज किया गया है। इस वीडियो में कुछ छोटे छोटे बच्चे बेहद खुश नजर आते हैं वह तेजी से रणवीर सिंह के कमरे में पहुंचते हैं और उन्हें उठाते हैं। रणवीर सिंह गहरी नींद से जागते हैं। बच्चों के देख कर वह कहते हैं क्या हुआ। बच्चों के हाथ में एकबोर्ड होता है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट ’24 मार्च’ लिखी होती है।
इसके बाद रणवीर कहते हैं – ‘मेरे लिए ओके हैं..वो सिंघम सर को पूछो ना!’ इसके बाद बच्चे दौड़ते हुए अजय देवगन के पास पहुंचते हैं। अजय देवगन अपनी कुर्सी पर बैठे होते हैं। अजय बच्चों के हाथ में बोर्ड को देख कहते हैं- ‘मेरे लिए ठीक है, सूर्यवंशी को बोल देना।’ इसके बाद बच्चे पहुंचे हैं अक्षय कुमार के पास। अक्षय कुमार कसरत कर रहे होते हैं। तभी बच्चों के हाथ में बोर्ड देख कर हंसते हुए कहते हैं-ओके। तभी सारे बच्चे अक्षय के पीछे एक्साइटमेंट में भागने लगते हैं। देखें ये मजेदार वीडियो:-
अक्षय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘अपराध का कोई वक्त नहीं होता। आ रही है पुलिस, वर्ल्डवाइड फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने जा रही है।’ बता दें, इस फिल्म का दर्शक तब से इंतजार कर रहे हैं जब रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ थिएटर्स पर आई थी। इस फिल्म के अंत में फिल्म सूर्यवंशी की अनाउंसमेंट की गई थी जो कि फैंस के लिए सरप्राइजिंग थी।
वहीं अक्षय कुमार की एक झलक भी सिंबा के एंड में दिखाई गई थी। सिंबा के एंड में अजय देवगन की भी धांसू एंट्री दिखाई गई थी,जिसमें इशारा किया गया था कि अब अगली फिल्म में रणवीर, अजय और अक्षय तीनों ही पुलिस की वर्दी में साथ दुश्मनों से लड़ते नजर आएंगे।