सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं। मंगलवार को मुंबई-नागपुर हाईवे पर उनका एक्सीडेंट हो गया। सोनू सूद ने अपनी पत्नी को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि सोनाली की कार की ट्रक से टक्कर हुई थी। उन्होंने कहा, “वो अभी ठीक हैं, ये एक चमत्कार है कि वो बिना हानि के बच निकलीं, ओम साई राम।”
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक परिवार के एक करीबी ने सोनाली के एक्सीडेंट की पुष्टि की थी और साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी। बताया जा रहा है कि सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ ट्रैवेल कर रही थीं। गाड़ी चलाने वाले को भी इस दुर्घटना में चोट आई है। ये घटना सोमवार देर रात, 24 मार्च को हुई। सोनाली और उनके भतीजे दोनों का फिलहाल नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूत्र ने बताया कि खबर मिलते ही सोनू अस्पताल पहुंचे और कल रात से ही उनके साथ हैं। एक्टर की टीम ने भी पुष्टि करते हुए कहा, “हां, सोनाली का एक्सीडेंट हुआ है। सोनू फिलहाल अवेलेबल नहीं हैं।” अस्पताल के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि सोनाली और उनके भतीजे को अगले 48-72 घंटों तक लगातार निगरानी और चिकित्सा देखभाल में रखा जाएगा।
बता दें कि 1996 में सोनू और सोनाली के साथ शादी की थी। कपल के दो बेटे हैं, अयान और इशांत। बॉलीवुड शादीज के अनुसार, दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी – सोनू इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और सोनाली एमबीए कर रही थीं। सोनू के मॉडलिंग और अभिनय में प्रसिद्धि पाने से कई साल पहले ही दोनों की मुलाक़ात हुई और दोनों ने शादी कर ली थी। सोनू ने 1999 में तमिल फिल्म ‘कल्लजगर’ से सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी।
हाल ही में, दोनों ने साथ मिलकर फिल्म ‘फतेह’ पर काम किया था। इस फइल्म को सोनू सूद ने ही लिखा था और डायरेक्ट किया था। सोनाली को भी फिल्म के निर्माताओं में से एक बताया गया था।