बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मुंबई के महालक्ष्मी स्थित अपना अपार्टमेंट 8.10 करोड़ रुपये में बेच दिया है। उनकी ये प्रॉपर्टी 1247 वर्ग फुट में फैली है और इस आलीशान संपत्ति को बेचकर उन्हें 3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। स्क्वायर यार्ड्स में जांचे गए रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स के अनुसार इस प्रॉपर्टी की डील अगस्त 2025 में हुई थी।
IGR के दस्तावेजों के अनुसार, एक्टर का ये अपार्टमेंट लोखंडवाला मिनर्वा में स्थित है। इसका कारपेट एरिया 1,247 वर्ग फुट (116 वर्ग मीटर) और बिल्ट अप 139.07 वर्ग मीटर (लगभग 1,497 वर्ग फुट) है। इसमें दो कार पार्किंग एरिया भी हैं। इस डील में 48.60 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल है। दस्तावेजों से ये भी पता चलता है कि उन्होंने ये अपार्टमेंट 2012 में 5.16 करोड़ रुपये में खरीदा था, यानी अब, 13 साल बाद एक्टर को इसे बेचकर 2.94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
आपको बता दें कि सोनू सूद इस बंगले में नहीं रहते थे, बल्कि वो मुंबई में ही बड़े आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है। करीब एक महीने पहले फराह खान ने अपने यूट्यूब व्लॉग में सोनू सूद के घर का टूर भी कराया था। उनके लग्जरी बंगले को देखकर फराह भी हैरान रह गई थीं। एक्टर का घर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से इंस्पायर होकर बनाया गया है। ये बात खुद सोनू सूद ने फराह खान से कही थी। सोनू सूद के घर का टूर करते वक्त फराह ने कहा था कि इसे ओम शांति ओम के सेट जैसा बताया। जिसके बाद सोनू ने कहा था कि उन्होंने उस फिल्म से इंस्पायर होकर ही ये घर बनाया है। इसके बारे में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें: ‘अश्लीलता ही पसंद है तो अपने तक ही सीमित रखें’, विवेक ओबेरॉय पर बरसे पहलाज निहलानी, 8 साल पुराना है मामला
सोनू सूद आज कोरड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, मगर एक वक्त ऐसा था जब वो एक्टिंग के लिए 5500 रुपये जेब में लेकर मुंबई आए थे और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है। उनके जीवन के संघर्ष के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें सोनू सूद आखिरी बार इसी साल जनवरी में बड़े पर्दे पर आई फिल्म “फतेह” में नजर आए थे। इसे उन्होंने खुद लिखा था और इसमें एक्टिंग करने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया था। फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिलहाल, सोनू की कोई भी फिल्म आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है।