शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे सोनू सूद ने इन बातों का जवाब दिया है। एक्टर से जब पूछा गया, ”ये आपका ट्विटर है जिन लोगों की आपने हेल्प की थी उनके ट्वीट्स डिलीट हो गए। ऐसे बहुत सारे स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर आते हैं, जिनकी सोनू सूद ने कोविड में हेल्प की थी उनके ट्वीट्स डिलीट हैं। लोग कह रहे हैं कि जिनकी आप हेल्प करेंगे वो अपने ट्वीट डिलीट क्यों करेंगे? ऐसे एक दो नहीं कई स्क्रीनशॉट्स वायरल हैं।”
सोनू सूद ने जिनकी मदद की क्यों डिलीट हुए उनके ट्वीट्स?
जवाब में सोनू सूद ने कहा, ”किसी ने ट्वीट किया कि मेरी मदर की ये प्रॉब्लम है मुझे आप मदद पहुंचा दो। अपना मोबाइल नंबर डाल दिया। कर दी आपकी मदद, तो जब आपको मदद मिल गई तो जितने लोगों को मदद की जरूरत है आपके नंबर पर फोन करना शुरू करते हैं। दे धड़ाधड़ फोन आने शुरू होते हैं, आप तो पागल हो जाते हैं। आप कहते हैं मेरे नंबर पर इतने फोन आ रहे हैं। लोग कहते हैं मैं मर जाऊंगा तेरी मदद हो गई तू क्यों नहीं कराता? तो वो डिलीट करता है ट्वीट कि बस हो गया मेरे से, मेरा फोन दिन रात बज रहा है।”
‘मैं घर पर नहीं बैठा हूं’, एकता कपूर के बाद राम कपूर पर भड़के ‘तुलसी’ के ‘मिहिर’ अमर उपाध्याय
सोनू सूद आगे कहते हैं, ”लखनऊ के बाहर एक बच्ची की डेथ हो रही थी, किसी ने फोटो खींचा और डाल दिया, मुझे ट्वीट कर दिया लखनऊ में ये बच्चा पड़ा है मदद चाहिए, तो मैंने अपनी टीम को भेजा उसे मदद दी गई। लेकिन जब मैंने ट्वीट कर दिया, तो उसके पास इतने मैसेजेस उसकी टाइमलाइन इतनी भर गई तो वो बंदा बोलता है कि भाई मैं तो डिलीट कर रहा हूं। ये है कारण।”
सोनू सूद की फिल्म फतेह 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म की टक्कर राम चरण की मूवी गेम चेंजर से हुई थी।