बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हमेशा लोगों की मदद की है और कोविड के दौरान लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने से लेकर उन्हें घर पहुंचाने तक में मदद के लिए तत्पर दिखे। लेकिन इस बार सोनू सूद को भारतीय रेलवे से फटकार मिली है। दरअसल सोनू सूद का ने 13 दिसंबर को एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वो चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन की रफ्तार काफी ज्यादा है और सोनू सूद हैंडल पकड़कर बैठे हुए हैं। अब इस वीडियो पर इंडियन रेलवे का जवाब आया है।
रेलवे ने लगाई सोनू सूद की क्लास
Northern Railway ने अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से सोनू सूद का वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा है- प्रिय सोनू सूद! देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार के वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।
रेलवे पुलिस ने भी सोनू सूद की निंदा की है और ट्विटर पर लिखा है- ट्रेन के पायदान पर बैठना मूवीज में एंटरटेनमेंट हो सकता है लेकिन रियल लाइफ में नहीं। सभी सेफ्टी गाइडलाइन्स का पालन करें, नया साल आप सभी के लिए मंगलमय हो।
बता दें, कोरोना में सोनू सूद ने लोगों की बहुत मदद की थी और लोग उन्हें मसीदा मानने लगे थे। सोनू सूद ने लोगों के लिए अस्पताल के बेड से लेकर दवाईयां, ऑक्सीजन तक का इंतजाम किया था, इतना ही नहीं लोगों को घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद ने बसों का इंतजाम भी किया था।
सोनू सूद का वर्क फ्रंट
सोनू सूद बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में नजर आते हैं। आखिरी बार सोनू सूद अक्षय कुमार की फिल्म ‘ सम्राट पृथ्वीराज’ में नजर आए थे।
