कोरोना संकट और लॉकडाउन में अपनी रोजी रोटी गंवा चुके प्रवासी मजदूरों के सामने खाने के संकट खड़े हो गए हैं। लिहाजा वे किसी भी हाल में घर पहुंचना चाहते हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की इसमें मदद कर रहे हैं। और बसों के जरिए उन्हें उनके गांव भेज रहे हैं। सोनू सूद के इस काम को लेकर सोशल मीडिया पर जहां लोग तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

इन्हीं आरोप को लेकर सोनू सूद ने आजतक से बातचीत में कहा कि वे तो अपने दोस्तों तक को इसकी जानकारी देते हैं ना ही किसी मीडिया पर्सन को बता कर मदद करने जाते हैं। सोनू सूद ने इस पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहा, ‘ये वे लोग हैं जिनके हाथ में कोई काम नहीं रहा है। और उनका कहीं ना कहीं विश्वास टूट चुका है। मैं देखता हूं कि मां-बाप के साथ छोटे-छोटे बच्चे पैदल चल रहे हैं। और उनको बताया जाता है कि बस कुछ ही दूरी पर घर है। लेकिन घर अभी सैकड़ों किमी दूर होता है। वे घर तो पहुंच जाएंगे लेकिन वे उन यादों के साथ बड़े होंगे जो उनके दिल से कभी नहीं निकलेगा कि कितनी मुश्किलों से उनके मां-बाप अपने घर पहुंचे।’

पब्लिसिटी स्टंट के सवाल पर सोनू सूद ने आगे कहा, ‘कई मीडिया से जुड़े लोग बोलते हैं कि जब आप जाएं तो हमें बता दें। लेकिन आजतक मैंने किसी भी मीडिया पर्सन को नहीं बुलाया। और उनसे निवेदन भी करता हूं कि ये सब चीजें मत बताइए। हमने अब तक हजारों लोगों को घर भेज दिया लेकिन किसी भी मीडिया के लोगों को पता चलने नहीं दिया।’ उन्होंने आगे कहा कि लोगों के इतने कॉल और मेल आते हैं कि सबको देख पाना मुश्किल होता है लेकिन मेरी एक टीम है जो इसे मैनेज करती है।

गौरतलब है कि सोनू सूद मुंबई में फंसे हजारों मजदूरों को बसों से घर भेज चुके हैं। सोनू सूद की इस समाज सेवा से उनके अपने शहर मोगा के लोग काफी खुश हैं। सोनू सूद ना सिर्फ बसों से मजदूरों को उनके घर भेजने में मदद कर रहे हैं बल्कि कोरोना से जंग के लिए मुंबई के जुहू स्थित अपने छह मंजिला होटल ‘शक्ति सागर’ को चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के विश्राम के लिए दे दिया है। इसके साथ ही वह लोगों को खाना भी मुहैया करा रहे हैं।

बता दें भारत में 1.39 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस संक्रमण से दुनियाभर में अब तक तीन लाख से ऊपर मौतें हो चुकी हैं। जबकि 54 लाख से उपर लोग संक्रमित हो चुके हैं।