फिल्म निर्माता फराह खान इन दिनों अपने व्लॉग्स में अलग-अलग सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं और कुकिंग के साथ-साथ सेलेब्स के लाइफस्टाइल को भी दिखाती हैं। हाल ही में अपने व्लॉग के लिए सोनू सूद के आलीशान मुंबई स्थित बंगले पर पहुंचीं। सोनू सूद का घर बहुत ही खूबसूरत और ‘ओम शांति ओम’ से इंस्पायर था। उनके घर का इंटीरियर काफी हटके और रॉयल था। वीडियो में पता चला कि सोनू जूतों के शौकीन हैं और उनके घर में उनके शूज के लिए पूरा एक कमरा बना है।
घर की एंट्री
घर की एंट्री गेट पर बुद्ध की एक बड़ी सी मूर्ति है और फिर एक लिविंग एरिया है जो काफी कंफर्टेबल दिखता है। लिविंग रूम में सफेद और बेज कलर के सोफे हैं सुंदर लैंप और बीच में एक सीढ़ी है। पास में ही एक बड़ा सा डाइनिंग टेबल है।
सोनू सूद के दो बेटे हैं इशांत और आयान, उन दोनों के पास भी खुद के अलग-अलग पर्सनल रूम हैं। इशांत के कमरे को, उसके ग्रे रंग और बड़ी खिड़की के साथ, फराह ने क्लासी बताया। दूसरे बेटे अयान के कमरे में लकड़ी का फर्श है और बालकनी से खूबसूरत दिखाई देता है। दीवार पर लगी एक पेंटिंग ने फराह का ध्यान खींचा और वो बोलीं, “ये लाखों में बिक सकती है!” सोनू ने इसकी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि वो पेंटिंग उनके एक फैन ने तोहफे में दी थी, जिसे उन्होंने मुंबई शिफ्ट होने में मदद की थी और जो अब पास में ही रहते हैं। अयान की बालकनी में एक शांत बैठने की जगह है, जिसके चारों ओर हरियाली है यहां तक कि एक आम का पेड़ भी हैं।
इसके बाद जब फराह सीढ़ियों से चलकर पहले फ्लोर पर गईं तो वो खुद को ये कहने से रोक नहीं पाईं कि सोनू का घर बेहद खूबसूरत है। उन्होंने इसे ओम शांति ओम के सेट जैसा बताया। जिसके बाद सोनू ने कहा कि उन्होंने उस फिल्म से इंस्पायर होकर ही ये घर बनवाया है।
सोनू के पास अपना एक छोटा मीडिया रूम भी है, जिसमें एक सफेद सोफा सेट और टीवी है। ये वो जगह है जहां वो अक्सर आने वाली फिल्मों के लिए मीटिंग करते हैं। इस कमरे की खासियत एक अनोखी थ्रेड पेंटिंग है जो एक फैन ने गिफ्ट की थी। वो फैन उन्हें ये पेंटिंग देने के लिए अपने होमटाउन से इतनी दूर आया था।
जूते के कमरे के लक्ष्य
खुद को स्नीकर प्रेमी कहने वाले सोनू ने अपने जूतों के कलेक्शन के लिए एक पूरा कमरा बनाया हुआ है। जिसमें ट्रांसपेरेंट अलमारी में उनके जूते रखे हैं। जब फराह ने पूछा कि क्या ये कलेक्शन सिर्फ उनका है, तो सोनू हंसे और कहा कि अब उनके बेटे एक ही साइज के जूते पहनते हैं इसलिए वो भी शेयर करते हैं। सोनू के घर में बड़ी सी किचन है और इसके ठीक बगल में एक छोटा सा मंदिर भी है।
