बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax) की रेड के बाद अब मामले में चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें उनकी तरफ की सच्चई बताने की जरूरत नहीं है। सोनू ने आगे ये भी कहा कि उनके फाउंडेशन का एक-एक रुपए गरीब और जरूरतमंदो के पास ही जाता है और उनकी जिंदगी बचाता है।

उन्होंने ये भी बताया कि सोनू ने ब्रांड्स से अपनी एंडोर्समेंट फीस चैरिटी को दान करने के लिए कहा। साथ ही सोनू ने ये भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि वह गेस्ट को अटेंड करने में बिजी हो गए थे।

सोनू सूद ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘आपको हमेशा अपनी तरफ की कहानी बयां करने की जरूरत नहीं है। वो तो समय है जो सब बता देगा। मैंने कसम खाई थी कि मैं मेरे देश के लोगों की मदद करूंगा, मैं अपने दम पर जितना हो सके अपने देश के लोगों के लिए उतना करूंगा। मेरी फाउंडेशन का एक-एक रुपए किसी जरूरतमंद की जिंदगी को सुरक्षित बनाने में लगता रहा है।’

सोनू ने आगे कहा- ‘मैंने अपने साथ काम करने वाले ब्रांड्स को भी कहा कि मेरी फीस को गरीबों के नाम (चैरिटी में) कर दिया जाए। हम ऐसे ही आगे बढ़ रहे हैं। मैं पिछले 4 दिनों से कुछ गेस्ट को अटेंड करने में बिजी रहा, जिस वजह से मैं लोगों की मदद नहीं कर पाया। अब मैं वापस आ गया हूं। मेरी जिंदगी का सफर यूं ही चलता रहेगा।’

बता दें, सोनू सूद के घर पर इनकम टैक्स की छापामारी की कार्रवाई के बाद विभाग ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया था कि सोनू सूद 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में शामिल पाए गए हैं। छापों के बाद CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान, टैक्स चोरी से जुड़े सबूत मिले है।

सोनू सूद के खिलाफ लगाए गए आरोपों के अनुसार, कोरोना काल में प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए सोनू सूद ने चैरिटी फाउंडेशन बनाया। जिसने पिछले साल जुलाई में कोविड की पहली लहर के दौरान 18 करोड़ रुपये से ज्यादा डोनेशन जुटाया था। इस साल अप्रैल तक, उसमें से 1.9 करोड़ रुपये राहत कार्यों पर खर्च किए गए हैं और बाकी के बचे 17 करोड़ रुपये नॉन प्रॉफिट बैंक में बिना इस्तेमाल के रखे गए हैं।