बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अनु मलिक और फेसम संगीतकार ए आर रहमान (AR Rahman) अपनी गायिकी और संगीत के लिए जाने जाते हैं। दोनों ही इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर और कंपोजर हैं। वो किसी ना किसी वदह से खबरों में बने रहते हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने ए आर रहमान के गाने को ‘बेकार’ और अनु मलिक के साथ अपना डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने उनके साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया है। चलिए बताते हैं कि आखिर सिंगर ने क्या कहा?
दरअसल, सोनू निगम ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री से जुड़ी दिलचस्प बातें की। उन्होंने एक एफ एम स्टेशन से बात करते हुए ए आर रहमान के गाने को बेकार बताया और कहा कि उन्होंने ना जानें क्यों इतना बेकार गाना बनाया है। उन्होंने ए आर रहमान के गाने ‘चिगी विगी’ के लिए कहा है। फिल्म ‘ब्लू’ में फिल्माए गया गाना ‘चिगी विगी’ उस टाइम पर काफी पॉपुलर हुआ था। इसे लेकर सोनू निगम कहते हैं कि ये बेकार है। इसमें इंटरनेशनल पॉप आइकन काइली मिनोग ने अक्षय के साथ परफॉर्म किया था। वहीं, सोनू निगम को ये गाना पसंद नहीं आया था। इसे उन्होंने इंटरनेशनल पॉप आइकन का भी गलत चुनाव बताया है। वो उनके साथ कोई यादगार करने की बात कहते हैं। इस गाने को सोनू निगम ने गाया था।
शेयर किया अनु मलिक से जुड़ा किस्सा
इसके साथ ही एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड हंगामा संग बात करते हुए सोनू निगम ने अनु मलिक से जुड़ा किस्सा सुनाया है और पहली मुलाकात के अनुभव के बारे में शेयर किया है। सिंगर का कहना है कि जब वो उनसे पहली बार मिले तो उन्हें उनसे डर लगता था। उन दिनों सोनू इंडस्ट्री में नए थे और अनु उनसे उम्र में काफी बड़े थे। सोनू निगम का मानना है कि अनु मलिक के पास सालों का तजुर्बा था। वो इस वजह से उन्हें डराते थे। जब सोनू निगम पहली बार अनु मलिक से मिले थे तो उन्होंने कहा था कि जब ये बड़ा हो जाए तो मेरे पाल ले आना। उस समय उनकी उम्र महज 14 साल थी।
इसके साथ ही सोनू निगम आगे कहते हैं कि जब वो पहली बार मुंबई आए तो वो और उनके पिता जी उनसे मिलने के लिए गए। पहले वो बहुत डराते थे लेकिन, फिर धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि अनु मलिक से कैसे निपटना है। सोनू निगम बॉन्ड को लेकर कहते हैं कि आप जितना दबोगे, सामने वाला उतना ही दबाएगा। लेकिन, सिंगर का मानना है कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और वो उन्हें अपना गुरु मानते हैं।