Kbc 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इसे होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट के साथ-साथ कई बार स्पेशल गेस्ट भी हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आते हैं। हाल ही के एपिसोड में सिंगर सोनू निगम और श्रेया घोषाल, बिग बी के साथ ये गेम खेलते हुए नजर आए थे।

इस दौरान सोनू निगम ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं, उनकी बात सुनकर ऑडियंस से लेकर श्रेया घोषाल और बिग बी तक हर कोई इमोशनल हो गया।

स्मित फाउंडेशन को सपोर्ट करने आए सिंगर

कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक एपिसोड में सोनू निगम और श्रेया घोषाल स्मित फाउंडेशन को सपोर्ट करने आए थे। यह फाउंडेशन एक वृद्धाश्रम है, जो घर से बेघर हुए बूढ़े लोगों की सहायता और देखभाल का काम करते हैं। इस दौरान सोनू निगम ने एक बुजुर्ग महिला से जुड़ी दर्द भरी कहानी शो में सुनाई कि कैसे एक बेटे ने अपनी ही मां को बुरी तरह पीटा की उनकी मौत हो गई।

सोनू निगम ने शेयर किया कि एक राइटर कोई मुंबई आया अपनी मां को लेकर और उनकी मां वृद्ध थीं, तो रात के समय में वह जब वॉशरूम जाने या पानी पीने के लिए उठती थीं, तो थोड़ी बहुत आवाज होती होगी। फिर उनके बेटे ने उनको मारना शुरू कर दिया। जब यह बात स्मित फाउंडेशन की फाउंडर योजना जी को पता चली, तो वह उन्हें अपने साथ ले आईं और 6 महीने तक उनकी काफी देखभाल की। इसके बाद 6 महीने बाद बच्चे का मन बदल गया और कहा कि मुझे मेरी मां की याद आ रही है।

फिर वह उन्हें वृद्धाश्रम से लेकर चला गया। कुछ समय के बाद योजना जी उनके घर गईं, तो देखा कि उनकी मां कोमा में है, उनके बेटे ने अपनी मां को इतना मारा की उनकी मौत हो गई। अपनी मां पर कैसे कोई हाथ उठा सकता है। ये किस्सा सुनने के बाद हर कोई इमोशनल हो गया। इसके बाद बिग बी ने योजना को ये नेक काम करने के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

बता दें कि केबीसी 16 को उसका पहला करोड़पति मिल गया है। कश्मीर के चंद्र प्रकाश ने कई सवालों का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये जीते।