हिंदी सिनेमा के दमदार सिंगर सोनू निगम और दुनियाभर में मशहूर ए.आर. रहमान 1990 से एक दूसरे के साथ काम करते आ रहे हैं। दोनों को एक साथ काम करते हुए करीब 30 साल हो चुके हैं। सोनू हमेशा से एक गायक हैं और रहमान ने एक संगीतकार होने के साथ-साथ कुछ सबसे लोकप्रिय गीतों जैसे ‘ख्वाजा मेरे ख्वाजा’, ‘तेरे बिना’, ‘रहना तू’ जैसे गानों को अपनी आवाज दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, सोनू निगम ने कहा कि रहमान ट्रेनिंग लिए हुए सिंगर नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज का स्वर बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि रहमान भी मानेंगे कि वह महान गायक नहीं हैं।
Deva Movie Review LIVE Updates
सोनू निगम ने 02 इंडिया के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उनके ए.आर.रहमान की गायकी के बारे में सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि वो एक गायक के रूप में रहमान को कैसे आंकेंगे। इस पर सोनू निगम ने कहा, “जाहिर है, वह बहुत प्रशिक्षित गायक नहीं हैं। उनकी आवाज का लहजा बहुत अच्छा है। वो खुद भी अपने आप को महान गायक नहीं कहेंगे, तो हम क्या कह सकते हैं? वह जानते है, उन्होंने कभी महान गायक होने का दावा नहीं किया। वह एक महान संगीतकार हैं तो जाहिर है कि वह हमेशा सुर में रहते हैं। जरूरी बात सुर में होना है। यदि कोई सुर में नहीं है तो अच्छी आवाज का क्या मतलब है? उनकी आवाज भले ही बहुत अच्छी न हो लेकिन वह हमेशा सुर में रहते हैं क्योंकि वह एआर रहमान हैं।”
रहमान की सिंगिंग पर कमेंट करने के साथ-साथ सोनू निगम ने याद किया रहमान ने ‘जोधा अकबर’ के गाने ‘इन लम्हों के दामन में’ के एक छोटे से हिस्से को लिखने की छूट दी थी। सोनू ने कहा कि गाने के अंत में एक छोटा सा हिस्सा उन्होंने तुरंत ही बना लिया जब रहमान ने उनसे पूछा कि वह इसे कैसे गाएंगे। सोनू ने गर्व से कहा, ‘उन्होंने मुझे वो हिस्सा लिखने की इजाजत दी।’ रहमान को ये तुरंत पसंद आया और उन्होंने इसे गाने का हिस्सा बनाने का फैसला लिया।
अक्षय कुमार ने किया बड़ा ऐलान, जल्द आएगी हेरा- फेरी 3? प्रियदर्शन के साथ मिलकर दिया हिंट
सोनू निगम ने आगे कहा, “उन्होंने कुछ चीजों में बदलाव किया होगा लेकिन उन्होंने मुझे इस हिस्से पर काम करने की अनुमति दी क्योंकि पूरा गाना तैयार था। जावेद साहब ने ये लाइन बाद में भेजीं तो फिर जोड़ दी गईं। इसलिए पहले हमने पूरा गाना गाया, फिर ये हिस्सा बाद में गाया। वह काफी सुरक्षित है। वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो कहेंगे कि मुझे यह करना होगा…”
