Sonu Nigam On Kapil Sharma: कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फैन्स के बीच खासा पॉपुलर है। दर्शक इस शो का एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते। ऐसे में वीकेंड एपिसोड में सिंगर सोनू निगम ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में शिरकत की। इस दौरान सोनू निगम की पत्नी मधुरिमा निगम भी शो पर आई थीं। सोनू शो में अपनी पत्नी के साथ काफी एंजॉय करते नजर आए। ‘सपना जहां’ गाने से सोनू निगम ने शो में एंट्री मारी और समां बांध दिया।
इसके बाद सोनू का स्वागत करते हुए कपिल ने कहा – सोनू उन सिंगर्स में से एक हैं जो सिर्फ अपनी सिंगिंग के लिए ही पॉपुलर नहीं हैं, वह ट्विटर पर भी काफी फेमस हैं। ऐसे में सोनू ने तुरंत कपिल को जवाब दे डाला। सोनू निगम ने कपिल के जोक का करारा जवाब देते हुए कहा-‘ट्विटर पर तो आप भी बहुत फेमस हैं…।’
शो पर सोनू निगम ने फैन्स के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस भी दिया। तो वहीं सोनू निगम ने अपना डिफरेंट टैलेंट भी दर्शकों के सामने पेश किया – ‘सोनू एक्सप्रेस’। इस दौरान सोनू निगम ने खुद के साथ ही अंताक्षरी खेलते हुए एक के बाद एक कई गानें गाए। सोनू की इस कलाकारी को देख वहां फैन्स काफी हैरान हो गए, देखें वीडियो:-
बता दें, कपिल शर्मा के इस शो के नए सीजन में कई सारे सितारे आ चुके हैं। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, सलमान, सोहेल जैसे बड़े सितारे शो में हाजिरी दे चुके हैं। कुछ वक्त पहले एक्टर अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म केसरी के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में जा पहुंचे थे। कपिल के शो में अक्षय सीआरपीएफ के कुछ जवानों के साथ पहुंचे थे।