सालों पहले सोनू निगम अजान को लेकर उठाए गए एक सवाल के कारण विवादों में आ गए थे। मगर अब उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है। उन्होंने श्रीनगर में अजान के लिए अपने कॉन्सर्ट को बीच में रोक दिया। जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं। हालांकि उनके पुराने बयान के कारण उनके कॉन्सर्ट में लोग कम आए।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ये उनका पहला कॉन्सर्ट था, मगर वहां ऑडियंस काफी कम दिखी। इसका कारण 2017 में अजान पर दिया उनका बयान बताया जा रहा है, जब उन्होंने लाउडस्पीकर पर अजान की आलोचना की थी। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अजान का सम्मान करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अजान शुरू हो रही थी और सोनू निगम ने कहा, “कृपया मुझे दो मिनट दीजिए, यहां अजान शुरू होने वाली है।” जैसे ही उन्होंने ऐसा कहा, वहां बैठे लोगों ने उनके लिए तालियां बजाई। जब अजान खत्म हुई तो सोनू ने अपना कॉन्सर्ट फिर से शुरू किया।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव प्रचार के बीच खेसारी लाल ने पवन सिंह को बताया ‘नचनिया’ तो ज्योति सिंह को आया गुस्सा, बोलीं- आप अपमान कैसे…

बता दें कि सोनू निगम का ये कॉन्सर्ट श्रीनगर की डल झील के पास स्थित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में हुआ। उम्मीद थी कि इसमें भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। डेकन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार सोनू निगम के कॉन्सर्ट के बहिष्कार की अपील की गई थी, जिसके कारण ऐसा हुआ।

यह भी पढ़ें: ‘कश्मीर अब डर नहीं, गर्व की पहचान है’, BJP के ट्वीट पर नेहा सिंह राठौर का तंज- पहलगाम के हत्यारे अभी पकड़े भी नहीं…

क्या था विवाद?

साल 2017 में सोनू निगम ने ट्विटर (एक्स) पर लिखा था, “भगवान सबका भला करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं, लेकिन मुझे हर सुबह अजान से जगाया जाता है। यह जबरन धार्मिकता कब खत्म होगी?” वो यहीं नहीं रुके थे, एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था, “जब इस्लाम बना था, तब मोहम्मद साहब के पास बिजली नहीं थी। तो अब एडिसन के बाद मुझे यह शोर क्यों सुनना पड़े? कोई मंदिर या गुरुद्वारा भी बिजली से किसी को नहीं जगाता जो उस धर्म का नहीं है। यह तो गुंडागर्दी है।”