मशहूर सिंगर सोनू निगम पर कल रात हमला हुआ। एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम और उनकी टीम के साथ हाथापाई हुई, इस दौरान सोनू निगम, उनके बॉडीगार्ड और उनके करीबी लोगों को चोटें आ गईं। इस मामले में सिंगर ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब इस मामले में सोनू निगम ने चुप्पी तोड़ी है, हमले के बाद सिंगर ने क्या कहा है आइए जानते हैं।

सोनू निगम ने ANI से अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए बताया- ”कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे आ रहा था कि एक आदमी स्वप्निल प्रकाश फतेरपेकर ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। मैंने शिकायत दर्ज की ताकि लोग जबरदस्ती सेल्फी लेने और हाथापाई करने से पहले सोचें।”

हमले के बाद सोनू निगम मुंबई के जेन अस्पताल पहुंचे थे। सोनू निगम ने मुंबई पुलिस से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

पुलिस के मुताबिक “लाइव कॉन्सर्ट के बाद जब सिंगर सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे उस वक्त एक शख्स ने उन्हें पकड़ लिया। आपत्ति के बाद उन्होंने सोनू निगम और उनके दो साथियों को सीढ़ी से धक्का दे दिया। आरोपी का नाम स्वप्निल फटेरपेकर है।”

बताया जा रहा है कि स्वप्निल शिवसेना के विधायक का बेटा है। उसने सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, जब बॉडीगार्ड ने मना किया तो उसने गार्ड को धक्का दे दिया, उसने सोनू निगम को भी धक्का दिया मगर बॉडीगार्ड ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान कई लोगों को चोटें आ गईं, जिसके बाद सिंगर अस्पताल पहुंचे थे।

स्वप्निल की बहन ने मांगी सोनू निगम से माफी

सोनू निगम के साथ हुई बदसलूकी के बाद कॉन्सर्ट के आयोजकों ने ट्वीट करके सोनू निगम से माफी मांगी है।

आज सुबह सिंगर मुंबई लौट आए और मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। सिंगर ने पैपराजी से कहा सब ठीक है।