Sonu Nigam On Bengaluru Concert Controversy: सिंगर सोनू निगम इस समय अपने एक बेंगलुरु कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, वह बीते महीने ईस्ट प्वाइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विरगो नगर बेंगलुरु में एक कॉन्सर्ट के लिए गए थे, जहां एक शख्स ने उनसे कन्नड़, कन्नड़ चिल्लाते हुए कन्नड़ में गाने की मांग की। इस पर सिंगर ने गाना बीच में रोक कर कहा कि कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़ यही वजह है कि पहलगाम में यह घटना हुई।
कॉन्सर्ट में दिए अपने इस बयान की वजह से सोनू निगम मुसीबत में फंस गए। सिंगर पर आरोप लगा कि कन्नड़ गाना गाने की मांग को आतंकवादी घटना से जोड़कर उन्होंने कन्नड़ समुदाय का अपमान किया है और इसके लिए उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई। अब सोनू निगम ने इस लेकर चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है।
सोनू निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, बेंगलुरु कॉन्सर्ट में कन्नड़ समुदाय का अपमान करने का आरोप
सोनू निगम ने बताया कॉन्सर्ट के समय क्या हुआ
सिंगर ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें उन्होंने कन्नड़ को पहले प्यार से बोला, फिर गुस्से में बोला और कहा फर्क है दोनों में। सिंगर ने आगे कहा, “सिर्फ 4-5 गुंडे टाइप थे, जो वहां पर चिल्ला रहे थे। बल्कि वहां के हजारों लोग मना भी कर रहे थे।
मुझे याद है कि लड़कियां उन पर चिल्ला रही थी, रोक रही थीं कि मत करो ऐसे। उन पांचों को बताना और याद दिलाना बहुत जरूरी था कि पहलगाम में जब पैंट उतारी गई थी, तो भाषा नहीं पूछी गई थी और कन्नड़ के बहुत ही प्यारे लोग होते हैं। आप ये मत सोचिए कि वहां कोई ऐसी कोई वेव चल रही है। ऐसा कुछ नहीं है।”
बवासीर बन जाता है: सोनू
इसके आगे उन्होंने कहा, “हर जगह पर ऐसे 4-5 गंदे लोग होते हैं, हर प्रांत में। आपके किसी भी स्टेट में होंगे। उन्हें याद दिलाना जरूरी है कि बतौर दर्शक आप गाने के लिए धमका नहीं सकते। जो लोग, लोगों को उकसाते हैं, उनको उसी समय रोकना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये बवासीर बन जाता है फिर बाद में।
प्यार की भूमि में नफरत के बीज अगर कोई बो रहा है तो उसको रोकना पड़ेगा। क्योंकि ये फसल बाद में हमें ही काटनी पड़ेगी। कन्नड़ के लोग बहुत प्यारे हैं, इसलिए जनरलाइज ना करें। सिर्फ 4 या 5 लड़के थे, जो मेरी आंखों में देखकर गुस्से से धमकी दे रहे थे, मेरे पहले गाने के बाद ही कि मैं कन्नड़ गाना गाऊं।”