बॉलीवुड के जानेमाने प्लेबैक सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम पर सोमवार को मुंबई के चेंबूर में एक म्यूजिक इवेंट के दौरान मारपीट की गई। घटना सिंगर के साथ सेल्फी लेने के दौरान हुई थी। इस हमले में सोनू के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बाद में घर भेज दिया गया।

वहीं सोनू निगम ने पूरे मामले की शिकायत भी चेंबूर थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। आरोप उद्धव गुट के विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे पर लगा है। वहीं सिंगर और उनकी टीम के साथ हुई मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोनू निगम को मंच से उतरने के दौरान मारा धक्का

रिपोर्ट के मुताबिक एमएलए प्रकाश फटेरपेकर के द्वारा आयोजित चेंबूर फेस्टिवल में फिनाले के दौरान सोनू निगर वहां परफॉर्म पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक इसी दौरान विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे ने पहले तो सोनू के मैनेजर सायरा संग बदतमीजी की और फिर बाद में जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे तो उन्होंने पहले सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और फिर सोनू को भी धक्का मारा।

डीसीपी के मुताबिक आरोपी का नाम स्वप्निल फटरपेकर है। वह सोनू के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे। इसलिए वे मंच पर ही चले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से सोनू निगम के फैंस काफी शॉक्ड हैं।

सिंगर ने बताया पूरा वाक्या

अब इस पूरे मामले पर सोनू निगम की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बातचीत के दौरान सिंगर ने बताया कि ‘ मैं कंसर्ट के बाद जब स्टेज से नीचे आ रहा था तभी एक व्यक्ति स्वप्निल ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। मैंने शिकायत दर्ज इसलिए करावाई है ताकि लोग जबरदस्ती सेल्फी लेने और हाथापाई करने के बारे में न सोचें। जब किसी को आप जबरदस्ती फोटो लेने के लिए कहते हो तो उनसके बाद एरोगेंस और धक्का मुक्की जैसी घटनाएं होती है। अगर कुछ लोहे की रॉड पड़ी होतीं तो रब्बानी की मौत हो सकती थी। उसे इस तरह से धक्का दिया गया था।’