Sonchiraiya Box Office Collection Prediction Day 1: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ आज यानी 1 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ‘सोनचिड़िया’ के साथ ही कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका-छुपी’ भी रिलीज हुई है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि दोनों फिल्मों का जॉनर अलग होने के कारण कमाई में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि इस हफ्ते रिलीज हुई दोनों फिल्मों में दर्शकों की पहली पसंद कार्तिक की फिल्म ‘लुका-छुपी’ ही हो सकती है। जबकि ‘सोनचिड़िया’ को लेकर ट्रेड पंडित गिरिश जौहर का कहना है कि फिल्म की धीमी शुरुआत संभव है।

गिरिश ने कहा, ”सोनचिड़िया एक रॉ फिल्म की तरह लगती है। फिल्म का ट्रेलर लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा था। हालांकि फिल्म को लेकर जागरुकता लोगों के बीच ज्यादा नहीं है। इसके अलावा फिल्म में कोई गाना भी नहीं है। इस वजह से भी फिल्म को माउथ पब्लिसिटी नहीं मिली। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्रंट रनर नहीं बन सकती, लेकिन वीकेंड खत्म होने के बाद फिल्म की बेशक एक रफ्तार पकड़ सकती है। मेरा मानना है कि फिल्म कहीं न कहीं ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।”

‘सोनचिड़िया’ फिल्म देशभर में 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। गिरिश ने आगे कहा, ”सोनचिड़िया फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी जैसे सितारे हैं। यदि मैं अपनी बात करुं तो पहले मैं ‘लुका-छुपी’ को देखना पसंद करुंगा। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता है तो फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है।” ‘लुका-छुपी’ और ‘सोनचिड़िया’ के अलावा सिनेमाघरों में अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘टोटल धमाल’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। फिल्म ने अबतक 81 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)