बॉलीवुड अदाकारा और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ धूमधाम से शादी रचाई गई थी। इस शादी में सलमान खान, शाहरूख खान, रणवीर सिंह, वरूण धवन, करिश्मा कपूर और करीना कपूर जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी। सोनम और आनंद की शादी के खूबसूरत वेन्यू ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई के पॉश एरिया में स्थित ये बंगला सोनम की मौसी का है और हाल ही में इस बंगले में चोरी की वारदात हुई है। बांद्रा में स्थित ये बंगला सोनम की मौसी कविता सिंह का है। यहां 20 सितंबर को चोरी हुई है।

गौरतलब है कि ये चोरी उस समय हुई जब पूरा परिवार सो रहा था। हालांकि बंगले में लगे सीसीटीवी के चलते फैमिली इस चोर का चेहरा देखने में कामयाब रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम की मौसी के घर से लाखों का सामान चोरी हुआ है। इनमें स्मार्टफोन्स और कैश शामिल है। इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी गई है लेकिन आरोपी अब तक फरार है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परिवार ने सीसीटीवी फुटेज में पाया कि 20 सितंबर की रात किसी अज्ञात शख़्स ने उनके घर में घुसने की कोशिश की। ये चोर बंगले के चौथे फ्लोर तक गया और खि़ड़की की मदद से घर में घुस गया। इस दौरान वॉचमैन और बाकी सभी घर के सदस्य सो रहे थे। मामले को बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है और पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है।

Salman Khan, Salman Khan pics, Katrina Kaif, Katrina Kaif pics, Sonam Kapoor, Sonam Kapoor wedding, Sonam Kapoor marriage, Salman Khan kiss, Salman Khan kiss pics, Salman Khan kiss photos, Katrina Kaif kiss, Katrina Kaif kiss pics, Katrina Kaif kiss photos, Katrina Kaif and salman khan, salman khan and Katrina Kaif, Wedding Party, Wedding Party pics, Wedding Party photos, photo gallery

https://www.jansatta.com/entertainment/