बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप को दिखाते हुए मिरर सेल्फी शेयर की है। जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है। सोनम इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सेल्फी से कुछ घंटे पहले, सोनम ने अपनी और अपने पति आनंद आहूजा की एक क्लिप भी शेयर की थी।
सोनम कपूर अपनी प्रेगनेंसी के दिनों की कई तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जिनमें उनके फैंस ढेर सारा प्यार लुटाते हैं। कुछ दिन पहले भी सोनम ने बेबी बंप की फोटो शेयर की थी। जिसमें वो ब्लैक मोनोकिनी पहने पति आनंद की गोद में सिर रखकर लेटी हुई थीं। उनकी तस्वीरें काफी रोमांटिक थीं।
कैप्शन में सोनम ने लिखा था,”चार हाथ, तुम्हें अच्छे से पालने के लिए, दो दिल, जो तुम्हारी हर धड़कन के साथ धड़केंगे। एक परिवार, जो हमेशा तुम्हें प्यार और सहारा देगा। हम तुम्हारा स्वागत करने का इंतजार नहीं कर सकते।” सोनम की तस्वीरों पर तमाम यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। इस बीच एक टैरो कार्ड रीडर के कमेंट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
सोनम के घर आ सकती है बेटी: दिव्या टैरो नाम की एक टैरो कार्ड रीडर ने सोनम की तस्वीरों पर लिखा,”बधाई हो, बेटी होने वाली है।” इसके अलावा भी कई लोगों ने सोनम और आनंद को बधाई दी है।
एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी का एक और फोटोशूट कराया, जिसमें वो किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। सोनम ने तस्वीरों में सफेद रंग की साड़ी जैसी ड्रेस पहनी है। वो खूबसूरत से कमरे में मोमबत्ती की रोशनी में पोज दे रही हैं। तस्वीरों में सोनम ने बाल खोले हुए हैं। उन्होंने डार्क आई मेकअप के साथ बेहद सुंदर ज्वेलरी पहनी हुई है।
शुरुआती दिन थे काफी मुश्किल: एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया था कि प्रेगनेंसी के शुरुआती दिन उनके लिए काफी मुश्किल थे। पहले तीन महीने तक उन्हें कई शारीरिक बदलावों से गुजरना पड़ा।
वो कई बार बहुत जरूरी काम भी भूल जाती थीं। सोनम ने कहा कि किसी को ये नहीं पता होती कि इन दिनों उनके साथ क्या दिक्कतें हो सकती हैं। इन दिनों शरीर में रोज कोई ना कोई बदलाव होता है।