बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने बेटे वायु की तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनका बेटा, भाई हर्षवर्धन कपूर (Harshvarrdhan) की गोद में लेटा हुआ है। तस्वीर में सोनम ने हर्षवर्धन को बेस्ट मामा बताया है। सोनम कपूर और आनंद अहूजा ने अगस्त में ही अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। बेटे के जन्म को लेकर सोनम कपूर के साथ-साथ उनका परिवार काफी खुश है।
सोनम और आनंद बेटे के साथ कई प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हालांकि किसी भी तस्वीर में उनके बेटे का चेहरा नहीं दिखाया जाता है। सोनम ने अनिल कपूर के बेटे और अपने भाई हर्षवर्धन की तस्वीर शेयर करते हुए तारीफ की है। तस्वीर में हर्षवर्धन ने पर्पल रंग की टीशर्ट पहनी है और गोद में भांजे वायु को गोद में लिया है। बच्चे ने डार्क ग्रीन टीशर्ट और व्हाइट पजामा पहना है।
सोनम ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा,”वायु आपसे बहुत प्यार करता है। आप सबसे अच्छे मामा हो।”#भांजा#मामालव” इस तस्वीर पर तमाम लोगों ने कमेंट्स और लाइक किए हैं।
पिछले महीने सोनम ने प्रेग्नेंसी के समय का अनुभव साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा,”मेरी प्री-नटल जर्नी काफी अलग थी। मुझे पूरा यकीन था कि मैं जितना संभव हो उतना नेचुरल जर्न चाहती थाी। जिससे कम से कम परेशानी के साथ नेचुरल डिलीवरी हो सके। उसके लिए मैंने डॉ. गौरा मोथा के साथ ‘जेंटल बर्थ मेथड’ की मदद लेने का फैसला किया।”
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोनम कपूर अपने बेटे और पति के साथ वैकेशन पर गई थीं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करते हुए फैंस को वैकेशन की झलकियां दिखाई थी। वीडियो में ये कपल एन्जॉय करती दिखी थीं। आनंद कार चला रहे थे और सोनम कपूर वीडियो रिकोर्ड कर रही थीं।
इस वैकेशन पर न केवल सोनम और आनंद बल्कि वायु के नाना-नानी भी गए थे। वीडियो में नाना अनिल कपूर अपने नाती को घुमाते दिख रहे थे। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने वायु पेरेंट्स हैशटैग दिया है।