बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता की वह कौन सी हरकत है जिसके चलते वह कई बार शर्मिंदा हो जाती हैं। असल में यह सवाल खुद उनके पिता अनिल कपूर ने ही एक सेगमेंट में टेप रिकॉर्ड के जरिए सोनम कपूर से पूछा और इसके जवाब में सोनम ने बताया कि कई बार जब उनके पिता उनके बारे में हर किसी से अच्छी-अच्छी बातें कहते हैं तो उन्हें अजीब लगता है। इसी शो पर सोनम ने अपने पिता अनिल कपूर के बारे में यह भी बताया कि उनके पिता बहुत ही शर्मीले हैं। सोनम ने कहा- मेरे पिता असल जिंदगी में बहुत शर्मीले हैं वह जब कैमरे के सामने आते हैं तब वह परफॉर्म कर रहे होते हैं।

सोनम हाल ही में फिल्म ‘पैडमैन’ में नजर आई थीं। आर. बाल्कि के निर्देशन में बनी अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित इस फिल्म में सोनम कपूर ने एक दिल्ली की एक MBA स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी जो कि अक्षय का लक्ष्य पाने में उनकी मदद करती है। साल 2016 में आई फिल्म ‘नीरजा’ में सोनम कपूर को उनके काम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था। राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म मुंबई में पैन एम एयरलाइंस की एयर होस्टेस नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित थी। नीरजा के बारे में बता दें कि वह 5 सितंबर 1986 को मुम्बई से न्यूयॉर्क जा रहे पैन एम फ्लाइट 73 के अपहृत विमान में यात्रियों की सहायता एवं सुरक्षा करते हुए वे आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हो गईं थीं।

सामने आया सोनम कपूर का हॉट अवतार, देखें लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें

Sonam Kapoor, Sonam Kapoor cried, Sonam Kapoor crying, Sonam Kapoor weeping, Sridevi, Sridevi Funeral, Sridevi Funeral news, Sonam Kapoor and sridevi, entertainment news
एक्ट्रेस सोनम कपूर। (File Photo)

https://www.jansatta.com/entertainment/