एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आजकल फिल्मों से अधिक निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इन दिनों वो अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने 21 मार्च को अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ अपनी प्रेग्नेंसी घोषणा की थी। इसी बीच एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि गर्भावस्था के शुरुआती महीनों में उन्हें काफी तकलीफें होती थी।
अनिल कपूर और अपने पति आनंद आहूजा की लाडली सोनम कपूर अपने प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह लगातार अपनी प्रेग्नेंसी फेज की तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस को डोज देती रहती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी फेज को लेकर कुछ बातें बताईं हैं, उन्होंने Vogue India संग बातचीत करते हुए बताया कि शुरुआती समय में वह अपने बेबी बम्प को छुपाना चाहती थीं; साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताईं हैं।
वोग इंडिया से बातचित में सोनम कपूर ने बताया कि गर्भावस्था के पहले तीन महीनों में उन्हें किन शारीरिक बदलावों से गुजरना पड़ रहा है। सोनम कपूर ने बताया कि प्रेग्नेंसी के इस फेज में परेशानियों के कारण वह कई बार बहुत जरूरी काम को भूल जाती हैं। प्रेग्नेंसी फेज के बारे में बात करते हुए सोनम कपूर ने बताया कि कोई ये नहीं बताता है कि इस दौरान आपको कौन से दिक्कतें होने वाली हैं, यह आपके लिए कितना मुश्किल होने वाला है, लेकिन ये मुश्किल है। आपका शरीर में हर दिन, हर सप्ताह कोई न कोई बदलाव होते रहते हैं। इस दौरान नये अनुभव भी होते हैं।
सोनम ने बताया कि इस दौरान उनकी पूरी स्लीप साइकिल डिस्टर्ब हो गई है। कई बार ऐसा होता है कि जब वो बार-बार रात में टॉयलेट भागती हैं और ऐसे भी दिन होते हैं जब वो 10-12 घंटे तक सीधे सोती रहती हैं। उन्होंने ने बताया कि कभी-कभी वो सो नहीं पाती हैं तो कई बार सोती हैं तो उन्हें कोई उठा नहीं पाता है।
इसके अलावा सोनम ने बताया कि कपड़ों से लेकर पहनावे तक का मुझे बहुत अनुभव रहा है। शुरुआती दिनों में मैं बेबी बंप को छुपाना चाहती थी, चूंकि यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था; इसलिए मैं काफी ढीले-ढाले कपड़े पहनती थी। लेकिन अब देखा जाए तो मैं इसको लेकर काफी सुकून और आराम महसूस करती हूं। बता दें कि अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सोनम कपूर काफी खुश हैं और अपने अनुभवों के बारे में वो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।