बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने 20 अगस्त को बच्चे को जन्म दिया है। कपूर और आहूजा फैमिली में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का दौर जारी है। आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस काफी बोल्ड फोटो शूट भी करवाया था, जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं। इस फोटो शूट के कारण सोनम को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। जिस पर अब एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है।
बोल्ड फोटो शूट पर किया जा रहा ट्रोल
दरअसल वोग मैगजीन के लिए सोनम कपूर ने मैटेरनिटी फोटो शूट करवाया था। जिसमें एक्ट्रेस सिर्फ एक शर्ट पहने नजर आ रही थीं, जिसका बटन खुला था। सोनम कपूर के मां बनने पर मैगजीन ने उनकी यही फोटो शेयर कर बधाई दी है। इसी के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस की ओर से लिखा कि अभी मैंने इस बात का फैसला नहीं किया है कि मैं अपने बच्चे को कहां पढ़ाऊंगी, लंदन में या फिर भारत में? लेकिन मैं भारत में घर जैसा ज्यादा फील करती हूं। मैं पूरी तरह से बॉम्बे गर्ल हूं। सोनम कपूर को उनकी इस फोटो को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
सोनम कपूर ने दी ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सोनम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे इन चीजों पर रिएक्ट नहीं करना है। मैं इन पर रिएक्ट करने से काफी ऊपर उठ चुकी हूं और मुझे लगता है कि मुझमें यह समझ उम्र के साथ आई है। मैं बहुत प्रिविलेज्ड जगह से हूं और मुझे किसी चीज से शिकायत नहीं है। इसलिए कोई अगर की-बोर्ड के पीछे से मुझसे कुछ कह रहा है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर मैं अपनी बॉडी से जुड़ा कुछ भी पोस्ट करती हूं तो वह मेरा निर्णय है। लोगों को इस बात से बिल्कुल भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। मैं ऐसी इंसान हूं, जो हमेशा डार्क सर्कल्स, पीसीओएस, वेट गेन और स्ट्रेच मार्क्स जैसे मुद्दों पर बोलती रही हूं और मुझे लोगों की ट्रोलिंग से अब कोई फर्क नहीं पड़ता।
सोनम कपूर की प्रोफेशनल लाइफ
सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘एके वर्सेज एके’में देखा गया था। उससे पहले वह दुलकर सलमान के साथ द जोया फैक्टर में नजर आईं थीं और वह जल्द ही थ्रिलर फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आएंगी।