अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उनकी बेटी सोनम कपूर अभी भी बच्ची की तरह है और वह ज्यादा सोचे बिना अपने दिल से बोलती है।

कपूर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सोनम अभी भी बच्ची की तरह है। वह बहुत प्यारी है और दिल में जो आता है बोल देती है। कई बार ऐसा होता है कि हमें उसे बोलना पड़ता है कि सोच समझ कर बात करे।’’

सोनम की अगली रिलीज होने वाली फिल्म सूरज बड़जात्या की ‘प्रेम रतन धन पायो’ है जिसमें उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ है। यह फिल्म दीवाली के आसपास रिलीज हो रही है।

PHOTOS सलमान-सोनम संग झूम उठा अहमदाबाद: किया गरबा, खेला डांडिया

अनिल कपूर की आने वाली फिल्म ‘जुगलबंदी’ है और इसमें उनके साथ सैफ अली खान एवं सलमान खान हैं।

Also Read: ‘प्रेम रत्न धन पायो’ के प्रमोशन में बिज़ी सलमान-सोनम