-
बॉलीवुड के दो रत्न सलमान खान और सोनम कपूर पहुंचे अहमदाबाद, जहां दोनों ने गरबा किया और डांडिया भी खेला। दोनों के रंग में अहमदाबाद भी खिल गया। सलमान और सोनम अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' का प्रमोशन करने यहां पहुंचे हुए थे। दोनों ने जमकर फिल्म को प्रमोट भी किया और खूब मजे भी किए। दोनों की यह फिल्म दिवाली के समय 12 नवंबर को रिलीज़ होगी। (फोटो स्रोत: फेसबुक)
-
आपको बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान अहमदाबाद अपनी फिल्म को प्रमोट करने आ चुके हैं। दरअसल सलमान अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए काफी गंभीर रहते हैं और बड़े ही ध्यान से शहरों का चयन भी करते हैं और इस बार सलमान अपनी को-स्टार सोनम कपूर के साथ अहमदाबाद में गरबा रास में हिस्सा लेते हुए नजर आए। (फोटो स्रोत: फेसबुक)
सोनम कपूर यहां गरबे वाले ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। वहीं सलमान खान हमेशा की तरह सुपर कुल लुक में दिखाई दिए। (फोटो स्रोत: फेसबुक) -
यहां देखिए कैसे सलमान और सोनम थिरक रहे हैं। वहां मौजूग दर्शकों का दोनों ने खूब मनोरंजन किया। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
चल बेटा सेल्फी ले-ले-रे: अब बारी थी सेल्फी लेने की…देखिए किस तरह सलमान संग सोनम ने खिंचवायी 'सेल्फी' (फोटो स्रोत: फेसबुक) -
'प्रेम रतन धन पायो' से दर्शकों व साथ ही सलमान और सोनम कपूर को भी काफी उम्मीदें हैं। यह अटकले लगाई जा रही हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी औऱ लोगों के दिलों पर भी अपना एक खास जगह बनाने में कामयाब होगी। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद अब 12 नवंबर 2015 को सूरज बड़जात्या के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज होगी। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
