Sonam Kapoor: लवबर्ड्स सोनम कपूर और आनंद आहूजा हाल ही में एक इवेंट पर नजर आए। इस प्रोमोशनल इवेंट की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस वक्त छाई हुई हैं। इन तस्वीरों को देख कर सोनम के फैन्स उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं? दरअसल, इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में पति आनंद सोनम कपूर के जूतों के लेस घुटनों के बल बैठ कर बांध रहे हैं। कुछ लोग ऐसे में सोनम से सवाल कर रहे हैं कि ‘तुम्हें क्या हुआ जो तुम शू लेस नहीं बांध पा रही। प्रेग्नेंट हो क्या?’ इस तरह के कई सवाल सोनम के फॉलोअर्स उनसे पूछते नजर आ रहे हैं।

दूसरी तरफ सोनम कपूर और आनंद की ये तस्वीर लोग इतनी पसंद कर रहे हैं कि गर्ल फैन फॉलोर्स कह रही हैं कि ‘काश मुझे भी ऐसा ही पति मिले।’ एक फैन लिखती- ‘यह है ट्रू लव- दोनों रिलेशनशिप में एक दूसरे को समानता देते हैं।’ तो वहीं ट्रोल्स कम नहीं है वह भी कमेंट बॉक्स पर अपनी टांग अड़ा रहे हैं।

कुछ यूजर्स कहते दिख रहे हैं कि ‘अभी सोनम को एक्शन सीन शूट करने के लिए कहेंगे तो तुरंत उछल जाएगी। अभी कमर में दर्द हो रहा है।’ इस तरह के कमेंट्स भी सामने आए। यहां देखें सोनम और पति आनंद की ये अडॉरेबल तस्वीर:-

बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी मुंबई में धूमधाम से पिता अनिल कपूर के घर में ही हुई थी। 8 मई को सोनम-आनंद शादी के बंधन में बंधे थे। सोनम और आनंद की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई थीं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)