बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद अहूजा पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार वैकेशन पर गए हैं। दोनों इस वक्त ऑस्ट्रिया में छुट्टियां मना रहे हैं। इस वैकेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोनम अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रही हैं। एक पोस्ट में सोनम ने पति की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें जेंटलमेन बताया है।

सोनम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वहां का खूबसूरत दृष्य नजर आ रहा है। लेकिन पहली तस्वीर में सोनम अपने पति आनंद अहूजा को किस करते हुए दिख रही हैं।

कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है,”अपने एंजल पति के साथ सुबह की सैर। इन पिछले कुछ महीनों में मैं वास्तव में सराहना करने और समझने में सक्षम हूं कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं जो मुझे ऐसा पति मिला है। आनंद अहूजा, मेरी जरूरतों को अपने से ऊपर रखने और मेरे स्वास्थ्य और खुशी के प्रति जुनूनी होने के लिए धन्यवाद। मुझे पता था कि आप एक महान पिता होंगे लेकिन आप समझ गए हैं कि एक अच्छा पिता होने के नाते सबसे पहले आप सबसे अच्छे पति हो सकते हैं। आई लव यू।”

सोनम के इस दिल को छू लेने वाले पोस्ट पर आनंद अहूजा ने भी प्यार भरा रिएक्शन दिया है। इसके अलावा बॉलीवुड से जुड़े तमाम लोगों ने भी इसपर कमेंट किया है। माहीप कपूर, सुनीता कपूर समेत तमाम लोगों ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि सोनम कपूर ने इससे पहले करवाचौथ की तस्वीरें शेयर की थी। अनिल कपूर के घर पर रखी करवाचौथ पार्टी में सोनम समेत बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। सोनम ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि वो करवाचौथ का व्रत नहीं रखतीं। फोटो में सोनम ने लाल और हरे रंग का लहंगा चोली पहना था।

इस तस्वीर के साथ सोनम ने कैप्शन में लिखा था,”मेरे पति आनंद आहूजा करवा चौथ फास्ट के फैन नहीं हैं। इसीलिए मैंने ये व्रत नहीं रखा है। लेकिन हम दोनों का ही विश्वास है कि कोई भी त्योहार और ट्रेडिशन हो वो परिवार और फैमिली को एक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि मेरी मां बहुत प्यार के साथ इस व्रत को निभाती हैं और मैं भी इस परंपरा का हिस्सा बन रही हूं। सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं। सोनम की इस पोस्ट में उनके पिता अनिल कपूर और मां सुनीता कपूर ने हार्ट के इमोजी पोस्ट किए हैं।”