बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर 8 मई को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सोनम की शादी की ऑफिशियल घोषणा कपूर खानदान की ओर से हो चुकी है। बीती रात कपूर की ओर से कहा गया, कपूर और आहूजा फैमिली के लिए खुशी की घड़ी है। सोनम और आनंद 8 मई को मुंबई में सात फेरे लेंगे। हम आपसे परिवार की निजता कायम रखने का निवेदन करते हैं। शुक्रिया आपकी दुआओं और प्यार के लिए। सोनम कपूर की शादी का ऐलान होने के बाद ही लोग आनंद आहूजा के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर वह कहां रहते हैं? और क्या करते हैं? तो हम आपको बता रहे हैं सोनम कपूर के होने वाले पति आनंद आहूजा के बारे में-

दिल्ली के रहने वाले आनंद आहूजा एक बिजनेमैन हैं। आनंद भारत के पहले मल्टी ब्रांड स्नीकर्स के फाउंडर भी हैं। आनंद को जूतों से बेहद लगाव है। आनंद के दादा जी ने साल 2015 में पृथ्वीराज रोड में एक बंगला खरीदा था। सेंट्रल दिल्ली में 3170 स्वैयर यॉर्ड में फैले प्लॉट की कीमत 173 करोड़ के करीब है। Connaught Place में स्थित वैरिटी बुक डिपो के मालिक ओम अरोड़ा से बंगले को आहूजा परिवार ने खरीदा था। जिस प्लॉट में यह बंगला बना हुआ है उसमें 9 000 वर्ग फीट का निर्माण किया गया है। डीलरों के मुताबिक यह बंगला अपने आकार के कारण बहुत आकर्षक नहीं माना जाता था।

Anushka Sharma, Virat Kohli in Bengaluru, Anushka and Virat spending quality, Virat and anushka together, virat on special day of anushka sharma, anushka virat, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

‘शेर मुखी’ बंगला सामने से काफी बड़ा है जबकि पीछे से टेपर्स है। 2015 में हरीश अहुजा ने इस संपत्ति को खरीदा था इससे पहले संपत्ति कई सालों तक बाजार में थी। अहुजा ने एक समाचार पत्र को बातचीत में बताया, बंगले को अपनी आकर्षक कीमत और प्रतिष्ठित इलाके में होने के कारण खरीदा गया है। बंगला क्षेत्र में जिस स्थित है उसे दिल्ली की लोकप्रिय जगह ‘लुटियंस बंगला जोन’ कहा जाता है। स्टील मैगनेट एलएन मित्तल, व्यवसायी से बने राजनीतिज्ञ नवीन जिंदल, भारत के शीर्ष व्यापारियों सहित दाबर, एयरटेल के सुनील मित्तल जैसे प्रसिद्ध उद्योगपति एलबीजेड में ही बंगले के मालिक हैं। लुटियंस बंगला जोन में भूमि का प्रमुख हिस्सा सरकार के स्वामित्व में है। आनंद आहूजा ने विदेश में पढ़ाई की है, इसके बाद अपने फैमिली बिजनेस को संभालने के कारण भारत वापस आ गए थे।

https://www.jansatta.com/entertainment/