बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को हाल ही में पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ मलंग (Malang) फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया। इस दौरान सोनम काले रंग की सेमी-सेर कोर्सेट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। हालांकि, सोनम को उनकी ड्रेस के लिए सोशल मी़डिया जमकर ट्रोल किया गया और पिता अनिल कपूर के साथ पोज देने के लिए यूजर्स ने जमकर निशाने पर लिया।
एक यूजर ने सोनम पर निशाना साधते हुए लिखा कि कोई इंसान अपने पिता के सामने इस तरह की ड्रेस पहनकर कैसे खड़ा रह सकता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा थोड़ा तो शर्म कर लो सोनम। एक अन्य यूजर ने सोनम की आलोचना करते हुए लिखा इन जैसे लोगों को बिल्कुल भी शर्म नहीं है जो अपने पिता के सामने इस तरह से कपड़े पहनकर खड़े हो जाते हैं।
View this post on Instagram
#sonamkapoor #anilkapoor today for the screening #viralbhayani @viralbhayani
इस बीच कुछ यूजर्स सोनम का पक्ष लेते हुए नजर आए और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा कि जब आप साड़ी पहनते हैं तो कोई दिक्कत नहीं और हर ड्रेस में आपको दिक्कत है जो काफी गलत बात है। एक अन्य फैंस ने सोनम का पक्ष लेते हुए लिखा कि कुछ लोगों के साथ गलत क्या है …. मैं इस तरह की बेतुकी टिप्पणी करने के पीछे की वैधता को समझने में विफल हूं कम से कम बाप बेटी के शुद्ध रिश्ते को छोड़ दो।
बता दें कि दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर स्टारर मलंग में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में दिशा- आदित्य के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी नजर आ रहे हैं। फिल्म मलंग में अनिल कपूर के अभिनय की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। अनिल फिल्म में एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं जोकि कभी भी नियम से नहीं चलता है और कानून तोड़ने में विश्वास रखता है।

