Sonam Kapoor: देश में लोग लॉकडाउन 4 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। महामारी COVID-19 से कई लोग मर रहे हैं। ऐसे में ट्विटर पर लोगों ने सोनम कपूर को उनके एक पोस्ट के लए ट्रोल कर दिया। दरअसल, सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत और रॉयल तस्वीरें शेयर कीं। उन लेविश तस्वीरों में सोनम कपूर के एक्सप्रेशन काफी उदास नजर आए।
उनमें से एक तस्वीर में सोनम ने कैप्शन दिया- ‘हे भगवान क्या करूं’। तस्वीर मे सोनम उदास चेहरे के साथ बैठी दिखाई दीं। वहीं एक अन्य तस्वीर में सोनम ने कैप्शन दिया था-घर में बोर हो रही हूं। इस तस्वीर में भी सोनम के एक्सप्रेशन उदासी भरे ही दिखे। यही तस्वीरें एक्ट्रेस ने ट्विटर पर भी शेयर कीं। लोगों ने तस्वीरें देख कर सोनम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया तो कई लोगों ने गुस्सा करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा- इतने आलीशान बंगले में रहती हो, तब भी बोर हो रही हो। तो किसी ने लिखा- गरीबों को भी देख लो- थोड़ी मदद करदो, बोरियत दूर हो जाएगी। तो किसी ने सोनम को सलाह दी-‘थोड़ा दन कर दो बहुत पैसा है तुम्हारे पास तो।’
Hain bhagwaan kya Karun https://t.co/C5nZXUJfJs
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 13, 2020
एक अन्य यूजर ने कहा-खाना खालो और एक्टिंग मत करो। एक ने उपाय दिया- टाइल्स साफ कर लो, पोछा मार लो। तो किसी ने कहा- लॉकडाउन में लोगों कि मदद करो। एक यूजर चुटकी लेते कहता- राहुल गांधी के ट्वीट पढ़ लो बोर नहीं होगी। एक अन्य यूजर ने कहा- देश के हित में कोई अच्छा काम, गरीबों की सेवा।

एक यूजर ने कहा- पापा ने इतने ब्लॉकबस्टर बनाए हैं, वही देख लो। ज्यादातरयूजर यही बोलते दिखे- ‘सोनम जी कुछ काम नहीं है तो कुछ गरीबों को मदद कर दो। जनता और इस देश ने आपको इतना कुछ दिया है अब समय है आपके पास जनता और देश के लिए कुछ करने का’

बता दें सोनम कपूर सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी एक्टिव हैं। वह लॉकडाउन में अपने पति के साथ सारा वक्त गुजार रही हैं। आए दिन सोनम कपूर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।


