सोनम कपूर और उनके पति आनंद ने हाल ही में मुंबई का आइकॉनिक म्यूजिक स्टोर रिदम हाउस खरीदा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने 478.4 मिलनयन यानी करीब 47.8 करोड़ में ये प्रॉपर्टी खरीदी है। ये म्यूजिक स्टोर 2018 में फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक नीरव मोदी के बैंक लोन न चुकाने के बाद बंद कर दिया गया था।

बिक्री की देखरेख के लिए इंडियन बैंकरप्सी कोर्ट द्वारा नियुक्त एक रेजोल्यूशन प्रोफेशनल ने ब्लूमबर्ग की पुष्टि करते हुए कहा, “स्टेकहोल्डर समिति ने 478.4 मिलियन रुपये में रिदम हाउस की बिक्री को मंजूरी दे दी है।” सोनम कपूर और आनंद अहूजा की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई है, लेकिन सौदा असल में कितने में हुआ, इसके बारे में बताने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सोनम कपूर के ससुर हरीष अहूजा ने लंदन के नोटिंग हिल डिस्ट्रिक्ट में 231.47 करोड़ की एक संपत्ति खरीदी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सोनम और आनंद इस प्रॉपर्टी को अपना आशियाना बनाने वाले हैं। ये संपत्ति 20,000 स्क्वायर फीट में फैली है। कपल के पास दिल्ली में भी आलीशान बंगला है, जिसक कीमत 173 करोड़ रुपये है। इस संपत्ति को अहूजा परिवार ने साल 2015 में खरीदा था।

बता दें कि सोनम कपूर ने साल 2018 में मल्टी मिलियनेयरऔर मशहूर बिजनेसमैन आनंद अहूजा से शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंद अहूजा के पास कुल 4000 की संपत्ति के मालिक हैं। जिसमें उनका दिल्ली का आलीशान घर शामिल है।  

वहीं बात अगर सोनम कपूर की नेटवर्थ की करें तो उनके पास 115 करोड़ की संपत्ति है। वो साल का 12 करोड़ कमाती हैं, जिसमें वो फिल्म करियर, ब्रैंड एंडोर्समेंट शामिल हैं।