सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को अभी ज़्यादा समय नहीं गुज़रा है। ये बॉलीवुड की शायद पहली ऐसी शादी थी जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नज़र आए थे। इस शादी में शाहरूख, सलमान से लेकर रणवीर, रणबीर जैसे कई सितारों ने शिरकत की थी। सोनम की शादी सोशल मीडिया पर भी कफी चर्चा में रही थी, हालांकि अब भी सोनम और आनंद की लव लाइफ के बारे में कम ही लोगों को पता है। हाल ही में आनंद और सोनम ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की।

आनंद के साथ अपनी पहली डेट के बारे में सोनम ने बताया कि मैंने उस दौरान बेहद खराब स्नीकर्स पहने हुए थे। मैं उसे हमेशा कहती रहती हूं कि मेरा स्नीकर गेम खास नहीं है, इसके बावजूद तुम मेरे प्यार में पड़ गए। उस दिन लंदन में आनंद से बात करते हुए मुझे एहसास हो गया था कि ये इंसान मेरी ज़िंदगी का प्यार है। आनंद के साथ मैं हमेशा से ही बेहद सहज महसूस करती रही हूं। वही आनंद ने कहा कि जब हम पहली बार मिले थे तो हमने अपने अपने काम को लेकर बात की थी।

सोनम और आनंद ने शेयर किया अपनी पहली मुलाकात का किस्सा

सोनम कपूर ने माना कि आनंद बेहद ओपन माइंडेड और प्रोग्रेसिव इंसान है वहीं आनंद कहते हैं कि मुझे एहसास हुआ कि मैं सोनम के साथ किसी भी मुद्दे पर खुल कर बात कर सकता था। हमारी दोस्ती वीगन चॉकलेट्स और स्नीकर्स जैसी चीज़ों से शुरू हुई और धीरे धीरे हम ज़िंदगी को लेकर गंभीर चर्चा करने लगे थे। आनंद ने कहा कि सोनम मुझे काफी आत्मविश्वास प्रदान करती है। सोनम हमेशा ब्लैक एंड व्हाइट अप्रोच का इस्तेमाल करती है। वो सही को सही और गलत को गलत कहने में विश्वास करती है और वो कभी भी किसी बात को कहने से घबराती नहीं है। हाल ही में सोनम और आनंद लंदन में वेकेशन मना कर लौटे हैं। करीना करिश्मा के साथ ही सोनम की लंदन की वेकेशन तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही थीं। अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो सोनम एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा नाम की फिल्म में नज़र आएंगी। गौरतलब है कि इस फिल्म में पहली बार सोनम और अनिल कपूर साथ काम करते नज़र आएंगे।