Sonali Bendre: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे खूबसूरत होने के साथ-साथ एक बेहतरीन अदाकारा भी हैं। 1 जनवरी 1975 को जन्मी सोनाली बेंद्रे 50 साल की हो चुकी हैं। सोनाली बेंद्रे की शादी गोल्डी बहल से हुई है और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम रणवीर बहल है। एक वक्त था जब सोनाली बेंद्रे सुनील शेट्टी के साथ कई फिल्मों में नजर आईं। दोनों ने साथ में सपूत, रक्षक और टक्कर जैसी फिल्मों में काम किया और इनकी जोड़ी खूब पसंद की गई। दोनों में अच्छी दोस्ती भी हो गई मगर परेशानी तब शुरू हुई जब दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी। सोनाली बेंद्रे और सुनील शेट्टी दोनों ही इस बात से परेशान हो गए। किस्सा टीवी में छपी खबर के मुताबिक सुनील शेट्टी संग नाम जुड़ने से सोनाली बेंद्रे परेशान हो गईं, एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त वो तो सिंगल थीं मगर सुनील शादीशुदा थे। शुरू में दोनों ऐसी खबरों पर हंसा करते थे। मगर जब लगातार ऐसी खबरें आने लगी तो दोनों स्ट्रेस में आ गए।
स्टारडस्ट मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने कहा था कि इस तरह की अफवाहों ने उनके और सुनील शेट्टी के बीच भी टेंशन पैदा कर दी है। सोनाली बेंद्रे ने कहा कि वो किसी को इशका जवाब नहीं देना चाहती थीं। इस बीच सोनाली बेंद्रे के घर रात के सवा दो बजे किसी मनचले ने फोन किया और कहा कि मैं सुनील शेट्टी बोल रही हूं मेरे साथ भाग चलो। इस फोन से सोनाली बहुत डर गई थीं।
सोनाली ने कहा कि लोगों को ये समझ नहीं आता कि रात के 2 बजे किसी इडियत का फोन आने से स्टार को भी परेशानी होती है। वहीं जब सोनाली ने ये बात सुनील शेट्टी को बताई तो वो भी परेशान हो गए। सुनील और सोनाली का अब साथ काम करना भी मुश्किल हो रहा था क्योंकि दोनों करीब आने में अनकंफर्टेबल हो जाते थे। एक बार सोनाली बेंद्रे और सुनील शेट्टी को फोटोशूट कराना था, मगर दोनों करीब आने में झिझक रहे थे, फोटोग्राफर बहुत परेशान हो गया था और बहुत मुश्किल से ये शूट खत्म हुआ।
90 के दशक में सोनाली बेंद्रे न सिर्फ लड़कों की क्रश हुआ करती थीं बल्कि लड़कियों के लिए भी रोल मॉडल बन चुकी थीं। Sonali Bendre ने कुछ वक्त पहले दावा किया था कि 90 के दशक में उन्हें कई फिल्में छोड़नी पड़ी थी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री अंडरवर्ल्ड के प्रभाव में थी। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।