Sonali Bendre Emotional Post: सोनाली बेंद्रे बीते साल कैंसर के इलाज के लिए विदेश में रह थीं और अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं। सोनाली को हाई ग्रेड कैंसर पर जीत हासिल किए एक साल पूरा हो गया है। इस बीमारी के कारण एक्ट्रेस की जिंदगी कितनी बदल गई है, इस बात की जानकारी उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर फैन्स की दी है। सोनाली ने सोशल मीडिया पर ‘न्यू नॉर्मल लुक’ को शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। सोनाली की इस पोस्ट पर उनके फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोनाली ने तस्वीर के कैप्शन लिखा- ”अपने दर्द के जरिए मजबूत रहें, उनसे फूल उगाएं। आपने मेरी मदद की है। खूबसूरती से खिलें और कोमलता से खिलें, जब भी आपको जररूत हो..बस फूल की तरह खिलें। @रूपी कौर एक साल हो गए, मैं आपको बता नहीं सकती कि आप सभी कितने जरूरी हैं। शुक्रिया मुझे इससे निकालने के लिए और मेरी मदद के लिए।”  सोनाली की पोस्ट पर ताहिरा कश्यप ने लिखा- आप एक सुंदर योद्धा हैं। श्वेता बच्चन लिखती हैं- हैल्लो ब्यूटीफुल..सेंड मी होमवर्क। ट्विंकल खन्ना और नीलम कोठारी ने भी कमेंट कर सोनाली को बधाई दी है।

बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने बीते साल फैंस को कैंसर होने की जानकारी दी थी। इतनी बड़ी बीमारी के बारे में पता चलने पर बी-टाउन के अलावा फैन्स भी हैरत में पड़ गए थे। कैंसर के इलाज के लिए सोनाली न्यूयॉर्क गईं और एक साल बाद पूरी तरह से ठीक होकर वापस आ चुकी हैं। सोनाली लोगों को सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के इलाज के बारे में अपडेट्स देती थीं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)