मुंबई। बॉलीवुड की जानामानी अदाकारा सोनाली बेंद्रे जल्द ही छोटे पर्दे पर धारावाहिक ‘अजीब दास्तां है ये’ में नजर आएंगी। इस धारावाहिक में सोनाली बहुत ही सादे लिबास में नजर आएंगी. सोनाली मेकअप और भारी भरकम परिधानों की बजाय जींस के साथ कुर्ती और स्कार्फ में नजर दिखाई देंगी। इस बारे में सोनाली का कहना है कि ऐसा उनके किरदार को ज्यादा से ज्यादा वास्तविक दिखाने के लिए किया गया है।
सोनाली ने कहा कि इस धारावाहिक में परिधान पहनने की शुरुआत वह साड़ी से करती हैं। सोनाली ने बताया कि लुक को लेकर एकता का नजरिया बिल्कुल साफ था कि मैं जब नौकरी करना शुरू करूं तो उसमें मेरा अलग लुक हो इसलिए कुर्ते के साथ चूड़ीदार पहनने को सीमित किया गया जिससे कि किरदार और व्यवाहरिक दिखे।
आपको बता दें कि बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले इस धारावाहिक में सोनाली शोभा नामक गृहिणी की भूमिका में हैं जो पति के जेल जाने के बाद नौकरी करने को मजबूर हो जाती है। सोनाली ने कहा कि इसमें वह एक कामकाजी महिला है और एकल मां है (पति के जेल जाने के बाद), इसलिए बाद में उन भारी साड़ियों को पहनना मुश्किल था। हमें कुछ ऐसा चाहिए था कि जिसे जल्दी से पहना जा सके।
इसमें सोनाली के अलावा अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री भी हैं।