Sonali Bendre: एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में अपनी कैंसर जर्नी को लेकर खुलकर बातचीत की। एक्ट्रेस सोनाली ने इस दौरान बताया कि इस सफर में एक्ट्रेस के पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर ने उनका खूब साथ दिया है। अपनी कहानी शेयर करते हुए सोनाली बेंद्रे काफी इमोशनल नजर आईं। इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में सोनाली बेंद्रे ने बताया कि उन्हें सपोर्ट करने वाले लोग हैं। एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेरा सपोर्ट सिस्टम बहुत अच्छा था। मेरे पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर ने मेरा खूब खयाल रखा। गर्मियों के दिनों की बात है, रणवीर उस वक्त अपने स्कूल के साथ समर ट्रिप पर गया हुआ था। उसी वक्त मैं रणवीर को इस बारे में सब कुछ बताना चाहती थी।’
सोनाली ने आगे कहा- ‘हमारी ये हमेशा कोशिश रहती है कि हम रणवीर से सब कुछ शेयर करें। कुछ भी उससे न छिपाएं। ऐसे में हम भी चाहते हैं कि वह हमें सबकुछ बताए, कुछ छिपाए नहीं। हम रणवीर के साथ हमेशा ईमानदार रहते हैं। गोल्डी ने उसे बताया कि उसे अस्थमा है। इसके बाद उसने पंप लिया, उसने कहा ठीक है..मैंने मां के साथ किताब पढ़ी है, मुझे पता है।’ सोनाली ने इस दौरान कहा कि ‘हमें हमेशा बच्चों के साथ ईमानदार रहना चाहिए। वह हमें समझ जाते हैं, रणवीर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। उसके दोस्त मुझसे कहते हैं कि मैं बाल्ड लुक में अच्छी लगती हूं। सभी ने मेरा बहुत साथ दिया है।’
सोनाली ने आगे कहा, ‘रणवीर उस वक्त मेरे साथ गया था जब कीमो सेशन होना था। ऐसे में उसने डॉक्टर से बहुत सारे सवाल भी किए। उसने इस दौरान मेरा खूब खयाल रखा। जब उसने ये सब होते हुए देखा, तो वो बोला कि यह इतना बुरा भी नहीं है। मुझे देखकर वह काफी रिलैक्स था। वह मुझसे कहता कि मुझे तो लगा था कि इसमें खून बहेगा। ऐसे में मैं रणवीर को हमेशा अपने साथ सेशन में लेकर जाया करती थी। वह इस दौरान मुझे बहुत अच्छा फील कराता था। तब मैं कही थी कि ये मुझे ठीक करेगा।’
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)