Sonali Bendre: सोनाली बेंद्रे ने अपने कैंसर स्ट्रगल से लाखों लोगों को इंस्पायर किया है। पिछले साल जुलाई के महीने में सोनाली ने अपने फैन्स को इस खबर के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद सोनाली अपने सोशल मीाडिया पोस्ट से लगातार अपने स्वास्थ को लेकर अपडेट करती रहीं। राजीव मसांद को दिए इंटरव्यू में सोनाली ने बताया कि उन्हें पहले नहीं बताया गया था कि वह कैंसर की किस स्टेज पर हैं। ऐसे में एक्ट्रेस को न्यूयर्क जाने के लिए कहा गया।

इसके बाद उन्हें बताया गया कि न सिर्फ उन्हें स्टेज 4 कैंसर है बल्कि उनके सिर्फ 30% बचने के चांस हैं। ऐसे में उनके पति गोल्डी बहल ने सोनाली को तुरंत न्यूयॉर्क ले जाने का फैसला लिया। इस बीच गोल्डी और सोनाली आपस में लड़ते रहे। दरअसल गोल्डी सोनाली को रास्ते भर न्यूयॉर्क जाने के लिए मनाते रहे।

एक्ट्रेस सोनाली ने कहा- ‘मैं न्यूयॉर्क नहीं जाना चाहती थी। मेरे पति ही थे जो ऐसा चाहते थे। ऐसे में मैंने उनसे बहुत लड़ाई की। पूरी फ्लाइट में हम लड़ते ही रहे।’ सोनाली ने बताया,’ मैं कह रही थी-तुम क्यों मेरे साथ ऐसा कर रहे हो। हमारे यहां, हमारे पास अच्छे डॉक्टर्स हैं। तुम मुझे मेरे घर से, मेरी जिंदगी से दूर कर रहे हो। उस वक्त हमारा सामान पैक किया गया और हम जाने लगे। मैं नहीं जानती थी कि ये सब क्या हो रहा है। मैंने इस दौरान गोल्डी से कहा- कम से कम अपने डॉक्टरों से बात तो करें। ..लेकिन गोल्डी बिलकुल चुप थे।’

एक्ट्रेस सोनाली ने कहा- ‘इसके बाद अगले दिन हम न्यूयॉर्क आए। हम डॉक्टर्स के पास गए। मेरे सारे टेस्ट किए जाने लगे। डॉक्टर्स ने वहां बताया- क्या आप जानती हैं कि आप फोर्थ स्टेज पर हैं। आपके सिर्फ 30 % बचने के चांस हैं। इस बात ने मुझे अंदर तक हिट किया। मैं तभी गोल्डी की तरफ मुड़ी। इसके बाद मैंने गोल्डी से कहा- शुक्रिया कि तुम मुझे यहां ले आए।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)