बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद वह कई हिट फिल्मों में भी नजर आईं। एक्ट्रेस जल्द ही ‘डबल एक्सएल’ में नजर आने वाली हैं, लेकिन इसके साथ ही वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस से भी जुड़ी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन शुरू किया था, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए थे। इस सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया।
सोनाक्षी सिन्हा से फैन ने उनकी शादी को लेकर सवाल करते हुए लिखा, “मैम हर कोई शादी कर रहा है, आप कब शादी करेंगी?” फैन के इस सावल का करारा जवाब देते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने उसकी बोलती ही बंद कर दी। एक्ट्रेस ने लिखा, “हर किसी को कोरोना वायरस भी हो रहा है तो क्या मुझे भी कोरोना वायरस हो जाना चाहिए?”
सोनाक्षी सिन्हा का यह अंदाज उनके कुछ फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक्ट्रेस के इस जवाब पर एक फैन ने उन्हें ‘असभ्य’ भी कहा। फैन ने एक्ट्रेस पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “आप बहुत ही असभ्य तरीके से जवाब दे रही हैं।” ऐसे में बाद में एक्ट्रेस ने भी अपनी ओर से सफाई पेश की।
सोनाक्षी सिन्हा ने फैंस के रिएक्शन पर सफाई देते हुए लिखा, “असल में मैं ऐसी नहीं हूं। इसे मजाकिया होना और अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को पेश करने के लिए कटाक्ष का उपोयग करना कहा जाता है। ठीक है, कई बार यह बात लोगों को समझ नहीं आती है और आप उनमें से एक हैं।” बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा को लेकर यह भी कहा जा रहा था कि वह जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं।
जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस? सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज भी साझा करते हुए नजर आते हैं। हालांकि एक्टर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह और सोनाक्षी केवल बेस्ट फ्रेंड हैं। उनका कहना था, “वह मेरी बेस्ट फ्रेंड है। हम सालों से एक-दूसरे के साथ हैंग आउट करते आ रहे हैं। हम बहुत लंबे समय से दोस्त हैं। मुझे नहीं पता कि ये सभी अफवाहें कहां से शुरू हो रही हैं।”