Sonakshi Sinha: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म दबंग से की थी। इस फिल्म में सोनाक्षी को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था। लेकिन उन्हें इस फिल्म में देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वजन कम करने तक की सलाह दे डाली थी। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच बाय अरबाज खान’ में आईं। इस चैट शो में एक्ट्रेस ने ट्रोल्स पर खुलकर बातचीत की। बता दें कि इस शो का फॉर्मेट काफी अलग है। इसमें सेलेब्स को बुला कर उनसे ट्रोल्स के बारे में बात की जाती है। साथ ही बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या बातें चल रही हैं और कौन क्या कह रहा है।
शो में अरबाज ने ऐसे बहुत से कमेंट्स पढ़ कर सोनाक्षी को सुनाए जिनमें उनके फिगर, करियर एक्टिंग या शादी के बारे में फालतू की बातें कही गईं थी। कमेंट पढ़ने से पहले अरबाज ने ऐसे कमेंट्स करने वाले ट्रोल्स की चुटकी लेते हुए सोनाक्षी से कहा कि, ‘इन ट्रोल्स का इंट्रस्ट आपके करियर में है, आपकी लवलाइफ में है, आपकी हेल्थ में है और आपकी शेप में है।’
इस तरह से ट्रोल करने वालों में से कुछ के कमेंट अरबाज ने पढ़कर सुनाए। इनमें एक बेहद वाहियात कमेंट भी था। दरअसल जो कमेंट अरबाज ने पढ़ा उसमें लिखा था- बिकिनी पहनो खुलकर दिखाओ.. तब मिलेंगे रोल। सोनाक्षी ने भी इन कमेंट्स का जवाब बड़े ही धैर्य से दिया। सोनाक्षी कहती हैं कि वह पहले इस बारे में सोचा करती थीं। लेकिन आगे जो बोला वो आप वीडियो में सुन सकते हैं-
सोनाक्षी ने कहा- शुरुआत में जब मैंने दबंग की आपने देखा था मुझे,मैं काफी मोटी थी। लेकिन बाद में मैंने खुद पर काम किया। फिर भी लोगों ने काफी कुछ कहा, मेरे एफर्ट्स नहीं देखे ऐसे में मैं अब बिलकुल भी इस ओर ध्यान नहीं देती हूं। जो बोलना है बोलो।

