शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में एक्ट्रेस की छोटी बहन ‘छुटकी’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री पूजा रूपारेल तो लगभग सभी को याद होंगी। उन्होंने उस समय अपने अभिनय और मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था। हालांकि, बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि पूजा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की कजिन हैं। दरअसल, पूजा की मां सुनीता और सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा बहनें हैं।

पूजा ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ देखा। स्ट्रगल, डिप्रेशन से लंबी लड़ाई लड़ी। कम उम्र में पिता को खो दिया, मां-छोटी बहन की देखभाल की जिम्मेदारी संभाली। फिर कुछ समय बाद पूजा ने मां को भी खो दिया, जिसके बाद पूनम सिन्हा उनकी लाइफ में इमोशनल सहारा बनीं। अब इन सबके बारे में पूजा ने एक इंटरव्यू में बात की है और सोनाक्षी-लव को लेकर भी रिएक्ट किया।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधरा’ को पीछे छोड़ आगे निकली यामी गौतम की ‘हक’, जानें दूसरे दिन कितनी हुई कमाई

बताया कैसे सोनाक्षी की मां बनीं सहारा

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए पूजा ने बताया कि उनकी मुश्किल घड़ी में कैसे उनकी मौसी ने उनका साथ दिया। एक्ट्रेस ने कहा, “वह सब बहुत सपोर्टिव रहे हैं, खासकर सोनाक्षी की मां। वह बहुत प्यारी हैं, मुझे पका हुआ मटन भेजती हैं, क्योंकि यह मेरा पसंदीदा है। वह मेरी मां की बहन हैं और मां के गुजर जाने के बाद उन्होंने मुझे पूरी तरह से संभाल लिया। उन्होंने कहा कि चिंता मत करो, मैं हूं ना। उन्होंने मुझे बचपन से देखा है और हमारा रिश्ता और भी मजबूत हो गया है।”

एक्ट्रेस ने आगे बताया, “मेरी मां के गुजरने के बाद उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मुझे कभी अकेलापन महसूस न हो। वह हमेशा मेरे साथ रही हैं। कई बार मैं उन्हें सिर्फ यह बताने के लिए कॉल करती हूं कि मेरी लाइफ में क्या चल रहा है। कई बार, वह मुझे वही टिपिकल WhatsApp फॉरवर्ड भेजती हैं।”

कैसा है पूजा-सोनाक्षी का रिश्ता?

पूजा ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और बताया कि उन्होंने काम के लिए कभी अपनी कजिन की मदद नहीं ली। एक्ट्रेस ने बताया, “मुझे नहीं लगता कि मैंने और सोनाक्षी ने कभी काम के बारे में बात की है। मुझे बस इतना याद है कि मेरी मां हर फिल्म के बाद उन्हें मैसेज करती थीं। अब वह जिम्मेदारी मैंने ले ली है। मैं हर रिलीज के बाद उन्हें टेक्स्ट करती हूं। मैंने उन्हें बचपन से देखा है और मुझे उन पर बहुत गर्व है, लेकिन हमने कभी काम के बारे में बात नहीं की।”

पूजा को आते थे सुसाइड के ख्याल

कोविड के दौरान अपने सबसे बुरे दौर के बारे में बताते हुए पूजा ने खुलासा किया कि उनके मन में सुसाइड के ख्याल आए थे, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को इस बारे में नहीं बताया। एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने सोनाक्षी को इसके बारे में कभी नहीं बताया, मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं।

मैं चीजें तभी शेयर करती हूं, जब मैं उनसे बाहर निकल चुकी होती हूं। जब मैं उनसे उनकी शादी में मिली, तो मैंने जिक्र किया था कि वह मुश्किल समय था, लेकिन सच कहूं तो यह पूरी दुनिया के लिए मुश्किल समय था। महामारी ने हर किसी की मेंटल हेल्थ पर असर डाला। पूरी दुनिया में लोगों के मन में ऐसे ख्याल आए।”

कैसा है सोनाक्षी और उनके भाई लव का रिश्ता

पूजा ने सोनाक्षी के भाइयों लव-कुश सिन्हा के बारे में चल रही अफवाहों पर भी रिएक्ट किया, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि वे उनकी शादी में शामिल नहीं हुए थे। इसके अलावा उन्होंने जहीर-सोनाक्षी की इंटरफेथ वेडिंग पर भी बात की। सबसे पहले पूजा ने सख्ती से कहा, “मैं यहां गॉसिप करने नहीं आई हूं। मैं जहीर से मिली हूं और वह उन मजेदार इंसान में से एक हैं जिनसे मैं मिली हूं।”

पूजा ने आगे कहा, “मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसी बातें डिस्कस करने के लिए इतने खाली कैसे हैं।” इसके बाद एक्ट्रेस के भाइयों के बारे में बात करते हुए कहा कि लव और सोनाक्षी ने एक पूरी फिल्म ‘निकिता रॉय’ में साथ काम किया है। अगर उनके रिश्ते खराब होते, तो क्या वे ऐसा करते? पूरा परिवार द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक साथ आया था। लोगों को बस गॉसिप करना पसंद है।”

यह भी पढ़ें: ‘मैं बेहोश हो जाता था’, डिप्रेशन में घंटों रोते रहते थे विजय वर्मा, फिर आमिर खान की बेटी ने ऐसे की मदद