Abhijeet Bhattacharya: बॉलीवुड के दिग्गज गायक अभिजीत भट्टाचार्य का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह जानकारी खुद सिंगर ने दी है। अभिजीत के मुताबिक उनके बेटे ध्रुव को कोरोना वायरस का कोई खास लक्षण नहीं था। उन्होंने एहतियातन टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि उनके बेटे ध्रुव एक रेस्टोरेंट्स चलाते हैं। वह विदेश जाने का प्लान बना रहे थे। सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल से पहले उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभिजीत ने बताया कि ध्रुव को कोई खास लक्षण नहीं थे। सिर्फ मामूली सर्दी खांसी थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को घर में क्वॉरेंटाइन कर लिया है।
अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों कोलकाता में शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका खुद का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। ऐसे में भी शूटिंग जारी रखेंगे। दिग्गज सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का बेटा कोरोना पॉजिटिव, नहीं था कोई खास लक्षण; एहतियातन कराया था टेस्ट
आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना कि चपेट में आ चुके हैं। हालांकि जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। सभी को इलाज के लिए नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
एक दिन पहले ही अफवाह फैली कि अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट अब निगेटिव आया है और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने की तैयारी है। इसका खुद बिग बी ने खंडन किया और कहा कि अभी वे ठीक नहीं हुए हैं। इसके अलावा अनुपम खेर की मां भी कोरोना कि चपेट में आ चुकी हैं।