Somy Ali On Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पिछले काफी समय से उम्र संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें बीते हफ्ते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तभी से फैंस और परिवार के लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं, लेकिन बीते दिन खबर आई कि एक्टर की हालत नाजुक है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया।

सिर्फ इतना ही नहीं, कई लोगों ने तो यह भी कह दिया कि एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया, तभी धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता सनी देओल की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इन सभी अफवाहों को खारिज किया। टीम ने बताया कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

यह भी पढ़ें: दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा मुंबई के अस्पताल में हुए भर्ती, दामाद ने दिया हेल्थ अपडेट

उनकी सेहत के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं। सभी से अनुरोध है कि उनकी जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। इसी बीच सोमी अली ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

सोमी ने शेयर किया किस्सा

सोमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की तस्वीर शेयर करते हुए, उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। दरअसल, उनका पोस्ट तब आया, जब लोगों ने मान लिया कि एक्टर हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने लिखा, “ये सोचकर ही बहुत दुख होता है कि धरम जी अब हमारे बीच नहीं रहे।

वो पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने मुझे अपने बेटे बॉबी को लॉन्च करने के लिए स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया था। मैंने उनके घर पर लंच के दौरान उनसे घंटों बातें की, खूब हंसी-मजाक किया। और हम दोनों के डांस न कर पाने पर खूब हंसे।

एक्ट्रेस के आगे उन्होंने लिखा, “हमने अपने नाम उर्दू में लिखे, क्योंकि धरम जी और मैं दोनों अपने डायलॉग उर्दू में बोलते थे। मैंने धरम जी जैसा बड़ा दिल रखने वाला इंसान कभी नहीं देखा। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि अब वो हमारे साथ नहीं हैं। वो सच में सबसे शरीफ, सबसे हैंडसम, सबसे दयालु और सबसे प्यारे इंसान थे।

उनके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी, भले ही सिर्फ एक फिल्म में। यकीन नहीं हो रहा कि वो चले गए… बस यकीन नहीं हो रहा। कल ही मैं उनके गाने देख रही थी और अपनी मां से कह रही थी कि वो कितने अच्छे इंसान थे, मेरे लिए और बाकी सबके लिए भी।”

स्थिर है धर्मेंद्र की तबीयत

बता दें कि यह पोस्ट पहले का है, लेकिन अब देओल परिवार की टीम ने साफ कर दिया है कि अभिनेता ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें लेकर जो भी अफवाहें आई वह सभी झूठी थी।

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के नशे वाले बयान पर आगबबूला हुए खेसारी लाल यादव, बोले- हम खून नहीं चूसते…’