ड्रग्स मामले में पकड़े गए शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर ने पुलिस के सामने अपनी सफाई दी है। सिद्धांत का कहना है कि उन्होंने ड्रग नहीं लिया। सिद्धांत कपूर 14 जून को पुलिस के सामने पेश हुए, जहां उनसे काफी पूछताछ की गई। जिसमें सिद्धांत ने बताया कि किसी ने उन्हें शराब और सिगरेट में ड्रग्स मिलाकर दी थी। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

सिगरेट और शराब में दिया था ड्रग: सिद्धांत ने पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं मालूम था कि उनकी शराब और सिगरेट में ड्रग्स मिलाकर दिया गया है। वो पहले भी कई बार बैंगलुरु की पार्टियों में बतौर डीजे जा चुके हैं। जिस होटल से उन्हें गिरफ्तार किया गया था, वहां भी वो चौथी बार गए थे। डीसीपी भिमाशंकर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बताया कि उन्हें पार्टी में पहुंचे अन्य मेहमानों की लिस्ट मिल गई है। संदिग्ध लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ की जाएगी।

सिद्धांत ने पुलिस को ये भी बताया कि बैंगलुरु में उनके कई दोस्त हैं। पुलिस ने सिद्धांत और अन्य चार आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ड्रग सप्लाई के एंगल से भी जांच कर रह है। होटल के मालिक और रेव पार्टी के आयोजकों को नोटिस भेजा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि 13 जून को बैंगलुरु के एक फाइव स्टार होटल में चल रही रेव पार्टी से शक्ति कपूर के बेटे को चार अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था। पुलिस के मुताबिक सुराग के आधार पर छापेमारी की गई थी। इस पार्टी में कुल 35 लोग शामिल हुए थे। सभी को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया। जिसमें से सिद्धांत कपूर समेत 5 लोगों में ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मौके से 7 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल और 10 ग्राम मारिजुआना जब्त किया था।

इस मामले में पिता शक्ति कपूर ने कहा था कि उनके बेटे ने ड्रग्स का सेवन नहीं किया था। ऐसा संभव नहीं है कहते हुए शक्ति ने बताया कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और सिद्धांत को केवल हिरासत में लिया गया है।
.