आरती सक्सेना

कोरोना काल में पूर्णबंदी के कारण ओटीटी मंच दर्शकों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुए हैं। घर में कैद दर्शकों के लिए ओटीटी पर दिखाई जाने वाली फिल्में और वेब सीरीज मनोरंजन का एकमात्र साधन थीं। जैसे-जैसे ओटीटी की मांग बढ़ी, इसकी गुणवत्ता में भी भारी सुधार आया। एक समय जहां ओटीटी पर सिर्फ वयस्कों और खास वर्ग के दर्शकों के लिए फिल्में और बेव सीरीज बना करती थीं, अब ओटीटी पर हर विषय पर फिल्में बनने लगीं हैं।

ओटीटी पर बाबी देओल, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी जैसे कई मंजे कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। इसके बाद माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, सुष्मिता सेन और रवीना टंडन जैसी प्रसिद्ध अभिनेत्रियों ने ओटीटी पर शुरुआत की, तो ओटीटी की मांग और ज्यादा बढ़ गई। अब एक से एक बेहतरीन फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। फिर चाहे वह अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म ‘दसवीं’ हो या फिर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ ही क्यों न हो। ये दोनों ही फिल्में शिक्षाप्रद हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा भी कई बेहतरीन फिल्में 2022 में रिलीज हुई हैं जो दर्शकों द्वारा बेहद सराही गई हैं।

2022 साल की शुरुआत में ही दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘गहराइयां’ अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज हुईं। ‘गहराइयां’ की कहानी अनैतिक संबंधों पर केंद्रित थी। वहीं, दूसरी और हिट एंड रन केस पर आधारित रोमांचक फिल्म ‘जलसा’ विद्या बालन और शेफाली शाह के बेहतरीन अभिनय की वजह से चर्चा में रही। तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अभिनीत ‘लूप लपेटा’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने प्रेमी को मुसीबत से बचाने के लिए योजना बनाती है और उसे मुसीबतों से बचाती है। यह फिल्म नेट फ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘दसवीं’ एक ऐसे अनपढ़ की कहानी है जो राजनीति और अपने इलाके में शोहरत के झंडे गाड़ता है, लेकिन जब उसका सामना इंस्पेक्टर बनी यामी गौतमी से होता है तो उसको शिक्षा का महत्व समझ आता है। ‘दसवीं’ ंनेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और दर्शक इसे सराह रहे हैं। खास तौर पर इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की बहुत तारीफ है। यामी गौतमी की एक और फिल्म ‘ए थर्सडे’ डिजनी प्लस हाट स्टार पर रिलीज हुई। फिल्म को काफी पंसद किया गया। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो छोटे बच्चों को पढ़ाती है और अपने किसी खास मकसद को अंजाम देने के लिए वह एक साथ 16 बच्चों को कैद कर लेती हैं। इसके बाद वह सरकार और पुलिस से अपनी मांग पूरी करने के लिए कहती है।

जी 5 पर रिलीज ‘लव होस्टल’ एक प्रेम कहानी है जो हिंदू-मुसलिम के प्यार-मोहब्बत पर आधारित है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए डिजनी प्लस हाट स्टार पर श्रेयस तलपदे अभिनीत फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे’ क्रिकेटर प्रवीण तांबे की जिंदगी पर आधरित है। इन फिल्मों के अलावा अल्लू अर्जुन अभिनीत डब फिल्म ‘पुष्पा’ ने न सिर्फ सिनेमाघरों में धमाल मचाया बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद सफलता के झंडे गाड़े। इसके अलावा रणवीर सिंह की क्रिकेट और वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म 83 अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ ने भी प्रभावित किया।

आने वाले महीनों में ओटीटी पर और भी कई बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन होने वाला है। इनमें सांक्षी तंवर अभिनीत फिल्म ‘माई’ नेटफ्लिक्स पर, तब्ब्ूा और अली फजल अभिनीत जासूसी फिल्म ‘खुफिया’ नेट फ्लिक्स पर रिलीज होगी। अनुष्का शर्मा निर्मित और अभिनीत भूतपूर्व, कैप्टन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में आने वाले समय में रिलीज होने वाली हैं।

2022 की तरह 2021 में भी कई बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। जैसे ‘शेरशाह’, ‘सरदार ऊधम सिंह’, ‘धमाका’ और राजनीतिज्ञ जयललिता की जीवनी पर केंद्रित कंगना रनौत अभिनीत ‘थलाइवी’, अभिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘चेहरे’,इमरान हाशमी की फिल्म ‘डिब्बुक’ और विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘शेरनी’।