बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का दो साल पहले तलाक हो गया था। दोनों ने साल 1998 में शादी की थी और शादी के 24 साल बाद उन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर लिया था। इस शादी से उनके दो बच्चे निर्वान खान और योहान है। ऐसे में अब सीमा सजदेह को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनको तलाक के दो साल बाद फिर से प्यार हो गया है। उन्होंने खुद अपने रिलेशनशिप स्टेटस को अपडेट किया है। चलिए बताते हैं वो किसे डेट कर रही हैं।

दरअसल, सीमा सजदेह इन दिनों नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी भी हैं। शो का नया सीजन शुरू हो गया है। इसमें सीमा ने बताया कि वो अब अपनी लाइफ में मूवऑन कर चुकी हैं। उन्होंने अपना रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट दिया है।

तलाक के बाद लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं सीमा

सीरीज के एपिसोड से पहले सीमा सजदेह दिल्ली की सोशलाइट कल्याणी साहा चावला के साथ अपने सिंगलहुड के बारे में बात करती हैं। उनसे वो तलाक से गुजरने और इसका बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात करते हुए दिखाई दीं। इसी बीतचीत में महीप कपूर ने बताया कि सीमा तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। वो मुंबई के लोअर परेल इलाके में शिफ्ट हो गई हैं। वहीं, जब इस बातचीत में सीमा टाइगर श्रॉफ और उनकी एक पेंटिंग का जिक्र करती हैं तो बॉलीवुड की पत्नियां उनकी टांग खिंचाई भी करने लगती है कि वो टाइगर श्रॉफ की बिल्डिंग में किससे चोरी-छिपे मिलती हैं?

जिससे तोड़ी थी सगाई, उसी को कर रहीं डेट

सीमा सजदेह ने सीजन के आखिरी एपिसोड में इस बात की खुद पुष्टि की कि वो सोहेल से तलाक के बाद जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं। सीमा ने खुलासा किया कि वो विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं और इस एपिसोड में उन्हें अपनी टीम से भी मिलवाती हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये वही विक्रम आहूजा हैं, जिसके संग सीमा ने सगाई तोड़ दी थी और सोहेल संग भागकर शादी रचा ली थी।

SCREEN Launch
SCREEN Launch

सीमा सजदेह और सोहेल खान को लेकर काफी चर्चा रही है कि दोनों ने भागकर शादी की थी। सीमा की विक्रम से सगाई हो गई थी। मगर उसे उन्होंने तोड़ दिया था। ऐसे में विक्रम से डेटिंग की खबरों ने सीमा को हेडलाइन्स में ला दिया है। इसके बाद चर्चा जोरों पर हो रही है कि वो दूसरी शादी करेंगी या नहीं। हालांकि, इस पर सीमा की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।