बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी नजर आने वाली हैं और यह एक हॉरर मूवी है, जिसका इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स और स्टार्स जमकर इस प्रमोट भी कर रहे हैं। अब हाल ही में सोहा ने प्रमोशन के दौरान अपने भाई और अभिनेता सैफ को लेकर बात की और साथ ही उनका हेल्थ अपडेट भी दिया।

काम पर लौटे सैफ अली खान

हाल ही में सोहा अली खान ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “इससे हम सभी परेशान हो गए। हमारी मेन चिंता यह थी कि वह ठीक हो जाए और अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और काम पर भी वापस आ गए हैं। हमारा ध्यान इसी पर था, लेकिन भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हैं।”

सैफ अली खान ने एंजियोप्लास्टी करवाने के बाद हॉस्पिटल में मांगी थी मिठाई, अस्पताल स्टाफ को करना पड़ा खास इंतजाम

बता दें कि सोहा अली खान के भाई अभिनेता सैफ अली खान पर इस साल जनवरी में उनके मुंबई वाले अपार्टमेंट में हमला हुआ था, जहां एक शख्स ने घर के अंदर घुसकर उन्हें चाकू मार दिया था। हालांकि, बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, हमले के बाद एक्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई। फिर 21 जनवरी को उन्हें छुट्टी दे दी गई।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर इस साल की शुरुआत में हमला हुआ था, जिसमें आरोपी शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिनों पहले आरोपी ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी, जिस पर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान मुंबई पुलिस ने कोर्ट में आरोपी की जमानत याचिका का विरोध किया और फॉरेंसिक रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा किया है। चलिए जानते हैं कि पुलिस ने क्या कहा है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कब रिलीज होगी सोहा की छोरी 2

‘छोरी 2’ साल 2021 में आई हिट फिल्म ‘छोरी’ का सीक्वल है। इसमें सोहा अली खान खलनायिका का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। टी-सीरीज, क्रिप्ट टीवी और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इसका सीक्वल 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है।